देरांठू के शान्तिनाथ मन्दिर पर शिखर शुद्धि एवं कलशारोहण महा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम

देरांठू के शान्तिनाथ मन्दिर पर शिखर शुद्धि एवं कलशारोहण महा महोत्सव का दो दिवसीय कार्यक्रम

नसीराबाद । दिगम्बर जैन समाज के अतिशय क्षेत्र देरांठू मे दो दिवसीय शिखर शुद्धि एवं कलशारोहण महामहोत्सव श्री 1008 श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर पर आयोजित हो रहा है । कार्यक्रम के तहत आज , शनिवार को प्रातः 7.15 पर देव आज्ञा , 7.30 पर आचार्य निमंत्रण , 7.35 पर दीप प्रज्वलन , 7.45 पर घट यात्रा-कलश शुद्धि , 8.15 पर ध्वजारोहण , 8.30 पर श्री जी का अभिषेक व शान्तिधारा एवं 11.15 पर योगमण्डल विधान हुआ । इस अवसर सुबह बेड बाजो के साथ पंचायती बैरी से कलशयात्रा निकाली गई । जिसमे सभी महिलाएं केसरिया वस्त्र धारण किऐ हुए भी । इसके पूर्व पंडित कोमल चन्द शास्त्री ने कुऐ पर पूजन करवाया । कलशयात्रा बस स्टेण्ड , सदर बाजार से होते हुए शान्तिनाथ मन्दिर पहुंची । कार्यक्रम मे जैन समाज के बहार से भी आये जैन धर्मलम्बियो धर्म लाभ प्राप्त किया । वही कल रविवार को 7.30 पर अभिषेक शान्तिधारा , पूजन हवन , 11.15 पर कलशारोहण एवं ध्वजारोहण होगा । यह सभी धार्मिक कार्यक्रम पंडित कोमल चन्द शास्त्री ‘सुमन’ के द्बारा सम्पन्न कराये जा रहे है । आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मे भजनों की सरिता जितेन्द्र एण्ड प्रार्टी घूवारा ( एम.पी. ) द्बारा किया जा रहा है । आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम के पूर्व समाज के दोनो मन्दिरों के साथ सदर बाजार मे भी आकर्षक विधुत सजावट की गई ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment