अजमेर जिले के जाटिया ग्राम मे नाडी मे नहाते समय 2 बच्चे डूबे , एक को बहार निकाला , दूसरे की हुई मौत

अजमेर जिले के जाटिया ग्राम मे नाडी मे नहाते समय 2 बच्चे डूबे , एक को बहार निकाला , दूसरे की हुई मौत

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । अजमेर जिले के नसीराबाद के समीपस्थ ग्राम जाटिया में शुक्रवार को एक नाडी में नहाने गए चार बच्चों में से दो बच्चे गहरे पानी में जाने से डूब गए। जिसमें से एक बच्चें को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक बालक की डूबने से मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम जाटिया में सरकारी स्कूल के पास स्थित नाडी पर नाथ समाज के 4 बच्चे विक्रम, विजय, साबु और सांवरा नहाने के लिए पंहुचे थे। चारों बच्चें नाड़ी में उतरकर नहा रहे थे। इसी दौरान दो बालक विक्रम और विजय नहाते-नहाते नाड़ी के बीच में गहरे पानी में चले गए। जिस पर दोनों बच्चें नाड़ी के बीच में गहरा पानी होने से पानी में डूब गए।
जिस पर उनके साथ नहाने आए उनके साथी सांवरा और साबु जो कि किनारे पर नहा रहे थे अपने दोनों साथियों को डूबता देख चिल्लाने लगे। इस दौरान नाडी से कुछ ही दूरी पर खड़े कुलदीप सिंह पुत्र सेवासिंह रावत और दो अन्य युवक दौड़ कर नाडी के पास पंहुचे। जिनमें से केवल कुलदीप सिंह रावत ही तैरना जानता था।
युवक कुलदीप ने तुंरत नाड़ी में छलांग लगाते हुए पहले विजय को बाहर निकालकर किनारे पर लाया इसके बाद दूसरे बालक विक्रम की तलाश शुरू की। लेकिन काफी देर तलाश के बाद भी दूसरा बालक नहीं मिला। इसी दौरान गांव का ही भगवान सिंह जो भी तैरना जानता था वह भी नाडी पर पंहुच गया और नाडी में उतरकर काफी तलाश व मशक्कत के बाद दूसरे बालक को भी करीबन पौन घंटे बाद नाडी से बाहर निकाला । लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पंहुचकर मृतक विक्रम (10) पुत्र पटवारीनाथ का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया। चारो बच्चे कचरा बीनते बीनते तालाब के पास आ गये थे । वह गरमी को देखते हुए नहाने के लिए पानी मे उतर नहाने लगे थे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment