पुलिस थाना अरांई पर डम्पर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार


पुलिस थाना अरांई पर डम्पर चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

दिव्यांग जगत/भूपेन्द्र सिंह पँवार

अरांई। चुनाराम जाट आई.पी.एस जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर द्वारा जिला अजमेर के समस्त थानाधिकारीगणों को चोरी की वारदात करने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विषेष अभियान चलाये जाने एवं दोषियों के विरूद्ध सख्त कदम उठाए जाने हेतु निर्देषित किया गया था। इसके क्रम में थाना हाजा पर दिनांक 10.01.2024 को परिवादी लक्ष्मण पुत्र हरि जाति जाट उम्र 53 साल निवासी कटसुरा पुलिस थाना अरांई जिला अजमेर ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 10.01.2024 को रात्रि करीब 02 से 03 बजे मेरा डमपर नं आर.जे 01 जी.ए 6453 रंग पीला जो मेरे मकान के बाहर खडा था, जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गयें, अज्ञात चोरो के विरूध डमपर चोरी कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कर कानुनी कार्यवाही करावें। आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 06/2024 धारा 379 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वर्तमान में सर्दी के मौसम में थाना हाजा और जिले में हो रही चोरी की बढ़ती घटनाओ को लेकर थाना हाजा क्षेत्र के आमजन गहरा रोष व्याप्त था जिसकी गंभीरता को देखते हुएँ एवं अपराध व अपराधियों के विरूध जीरो टोलरेंस नीति के तहत प्रकरण हाजा में माल मुल्जिमान की तलाश हेतु चूनाराम, जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर के निर्देशन में वैभव शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजमेर ग्रामीण व जरनैल सिंह वृताधिकारी वृत किषनगढ ग्रामीण जिला अजमेर के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना अरांई के नेतृत्व में माल मुल्जिमान की तलाश हेतु पुलिस टीम गठीत की गई। गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत से घटना का खुलासाः-अरांई थाने मे गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत कर आसुचना संकलित की गई तथा ग्राम कटसुरा से चोरी हुऐ डमपर व चोरी करने वाले आरोपियान की हल्का थाना अरांई व हल्का थाना श्री नगर, नसीराबाद, व ब्यावर क्षेत्र में सघनता से तलाश की गई तो जरियें मुखबिर सुचना पर प्रकरण मे चोरी डम्पर बरामद कर मौके पर ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों से गहनता से अनुसंधान जारी है। इस कार्यवाही के दौरान धनपाल मीणा कानि. 1706 पुलिस थाना आदर्श नगर जिला अजमेर व गणेश नारायण कानि. 2671 पुलिस थाना अरांई जिला अजमेर का चोरी किये गये डम्पर को बरामद करने व मुल्जिमान कि गिरफ्तारी में विशेष योगदान रहा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment