गुजरात कच्छ गांधीधाम मे त्रिकोणीय दिव्यांग क्रिकेट सीरीज नवजीवन लायंस कप T- 20 सीरीज 11 से 13 तक
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । गुजरात कच्छ गांधीधाम मे त्रिकोणीय दिव्यांग क्रिकेट सीरीज T-20 होने जा रही है । कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष और नेशनल क्रिकेट के डायरेक्टर दुर्गेश शर्मा ने बताया है कि यह सीरीज 11 फरवरी से 13 फरवरी तक चलेगी। इस सीरीज में राजस्थान गुजरात और जम्मू-कश्मीर की दिव्यांग क्रिकेट टीम प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी । राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान जो कि एक हाथ से दिव्यांग है, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम का हिस्सा भी रह चुके है , वह कप्तानी करेंगे । राजस्थान टीम की उप कप्तानी हरि सिंह चौधरी जो 2016 के बाद अपनी राज्य स्तरीय टीम में वापसी करेंगे , हरि सिंह चौधरी भी एक हाथ से दिव्यांग है । उन्होंने अपना हाथ एक्सीडेंट के दौरान खो दिया था । जब वे 12 साल के थे । राजस्थान टीम इस प्रकार से है । शक्ति सिंह (कप्तान) , हरि सिंह चौधरी (उप कप्तान), देशराज चौधरी (विकेटकीपर), राम सिंह चौधरी , गौरी शंकर मीणा, मिथुन हरिराम , फराज पठान, अशोक गुर्जर,भंवर मेघवाल, मिथुन, सोनी सिंह, हरिराम,विजेंद्र,महावीर,मदन, और महेंद्र है ।। दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के कोषाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने बताया है की इस सीरीज में जो भी दिव्यांग भाग लेना चाहे तो सम्पर्क कर सकते है ।