सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर जबरदस्त आक्रोश
पुष्कर , किशनगढ़ व नसीराबाद बंद सफल रहा
पुष्कर में सर्व समाज ने निकाला जुलूस वहीं नसीराबाद में राजपूत समाज ने किया विरोध प्रदर्शन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या को लेकर पूरे राजस्थान में आक्रोश का माहौल पैदा हो रखा है । इसी के अंतर्गत आज बुधवार को राजस्थान बंद के आहवान के तहत तीर्थ नगरी पुष्कर , नसीराबाद , किशनगढ़ आदि भी बंद सफल रहे। वहीं नसीराबाद में राजपूत समाज ने शहीद स्मारक से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगाते हुए जूलूस निकाला जो सदर बाजार से होता हुआ गांधी चौक पहुंचा , वहीं से वापस सदर बाजार होते हुए अनाज मण्डी पहुंचे । जूलूस के दरमियान पुलिस प्रशासन साथ रहा । वहीं बंद के दौरान सदर बाजार सहित अन्य बाजार भी आंशिक रूप से बन्द रहे । इस अवसर पर झडवास सरपंच भवरसिंह , राजेन्द्र राठौड़ देरांठू , भवानी सिंह झडवासा , शिव सिंह बैवन्जा , सम्पत सिंह बैवन्जा , प्रदीप सिंह बनेवडा , प्रताप सिंह , हरि सिंह नान्दला सहित आस पास के क्षेत्रों से आए कई राजपूत समाज के युवा मौजूद रहें।
वहीं पुष्कर में सर्व समाज के सभी लोग जयमल कोट पर एकत्रित हुए । वहां से जुलूस के रूप में बाजार बंद कराते हुए राम धाम तिराये पहुंचे। जहां पर उन्होंने सुखदेव सिंह को 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित दी तो वही रास्ता जाम कर सुंदरकांड का पाठ किया । इस दौरान राजपूत समाज सहित सर्व समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद थे तथा सभी ने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी के हत्यारे को सख्त से सख्त सजा दिलवाने की मांग की है । इस दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ ग्रामीण मनीष बडगूजर , सीआई राकेश यादव सहित पुलिस जाप्ता भी मौके पर तैनात रहा। राम धाम तिराये के बाद सभी वापस उपखंड कार्यालय बांगड़ तिराया मारवाड़ बस स्टैंड मेला ग्राउंड होते हुए जयमल कोट पहुंचे । वहां पर जुलूस का समापन हुआ । इस दौरान पुष्कर का मुख्य बाजार पूर्ण रूप से बन्द रहा । दुकानदारों ने स्वेच्छा से अपनी दुकानें बंद रखी और इस आंदोलन का समर्थन किया । वहीं सभी ने इस हत्याकांड की तीव्र शब्दों में गहरी निन्दा की और कहा कि ऐसे हथियारों को सख्त से सख्त सजा दी जाए। इस दौरान महेंद्र सिंह मझेवला , महेंद्र सिंह कड़ेल ,भानु प्रताप सिंह , नरेंद्र सिंह , कुलदीप सिंह , धीरज राम जी महाराज , हिम्मत सिंह , रविंद्र सिंह , बलजीत सिंह , लखन सिंह नांद भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश पाराशर , भाजपा नेता जितेंद्र उर्फ हलदर पाराशर , पार्षद रवि बाबा , रोहन बाकोलिया , महेंद्र सिंह खंगारोत , शिव सिंह राठौर , ईश्वर सिंह , सुरेंद्र सिंह , हिम्मत सिंह , शक्ति सिंह , कमल पाराशर उर्फ जैकी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
वहीं किशनगढ़ भी पूर्ण रूप से बन्द रहा। वह सभी समाज ने इस वीभत्स हत्याकांड की घोर निन्दा करते हुए हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से की।