ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर मेटो को दिया प्रशिक्षण

ग्राम पंचायत मुख्यालयो पर मेटो को दिया प्रशिक्षण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कार्यस्थल पर कार्यों को प्रभावी क्रियान्वयन के लिए कुशल मेट को नियुक्त करने हेतू मेटो के कौशल व क्षमता संवर्धन हेतु ग्राम पंचायतों पर दोपहर 1.30 बजे से 3 बजे तक दो दिवसीय मेट प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें मेटो को प्रशिक्षण एवं एन एम एम एस से सम्बन्धित श्रमिकों की आनलाइन उपस्थित के सम्बन्ध में मेटो को प्रशिक्षण दिया। जिसके तहत श्री नगर पंचायत समिति के ग्राम कानाखेड़ी, कानपुरा व जिलावडा का प्रशिक्षण क्लस्टर सु श्री हेमलता वर्मा के सानिध्य में 3 मई को जिलावडा में व लवेरा, दिलवाड़ा एवं फारकिया का 4 मई को दिलवाड़ा पंचायत मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया। तिहारी , सनोद व ढाल का प्रशिक्षण 3 मई को ढाल पंचायत मुख्यालय पर व राजगढ़, राजोशी, लोहरवाड़ा व देरांठू का प्रशिक्षण देरांठू पंचायत मुख्यालय पर 4 मई को सुरेश यादव के सानिध्य में प्रशिक्षण दिया। ग्राम पंचायत मावशिया, रामसर , साम्प्रोदा का 3 मई को रामसर पंचायत मुख्यालय पर व झडवासा, श्री नगर, तिलाना में इन्द्र जीत प्रजापत के सानिध्य में प्रशिक्षण दिया। वहीं बिठुर, नान्दला, भटियाणी का प्रशिक्षण बिठुर ग्राम पंचायत पर 3 मई को व भवानीखेडा, बाघसुरी, न्यारा का प्रशिक्षण 4 मई को ग्राम पंचायत भवानीखेडा पर सु श्री अंकिता वर्मा के सानिध्य में हुआ ।
देरांठू ग्राम पंचायत में आयोजित मेट प्रशिक्षण में जेटीयो सुरेश यादव , ग्राम विकास अधिकारी किशनगोपाल, नरेगा कनिष्ठ सचिव तारा चौधरी व सरपंच विजेन्द्र सिंह राठौड़ आदि उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment