मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत / अजमेर
झडवासा मे कृषको को दिया प्रशिक्षण
अजमेर जिले के झड़वासा कस्बे के भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर किसानों का तीसरा प्रक्षिक्षण शिविर आयोजित हुआ ।
कृषक मित्र तेजमल जाट ने बताया की उपनिदेशक व सहायक निदेशक कृषि विस्तार जिला परिषद अजमेर के सौजन्य से भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर झड़वासा के किसानों को बीज योजना अंतर्गत एक दिवसीय प्रक्षिक्षण दिया गया।
जिसमे सेवा निवृत्त कृषि अधिकारी भँवर लाल मालावर, अब्दुल व सहायक कृषि अधिकारी व पर्यवेक्षक अजय वैष्णव ने उपस्थित किसानों को बीज की साफ सफाई, भंडारण, मिट्टी व अंकुरण की जांच, ग्रेडिंग, विभागीय योजना, फसल बीमा व उत्पादन बढ़ाने पर खुलकर जानकारी दी।