कानपुरा विधालय की 25 छात्राओं को प्रशिक्षिका बबली रानी ने सिखाये आत्म रक्षा के गुर में
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्रीनगर के समीप स्थित ग्राम कानपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की 25 छात्राओं को दक्ष प्रशिक्षिका बबली रानी ने दस दिन तक आत्मरक्षा प्रशिक्षण के गुर सिखाये। प्रशिक्षण की शुरुआत सूर्य नमस्कार से प्रारम्भ हुई । जिसमे योग प्रणायाम के साथ पंच मारना, गुड़ टच, बेड टच, अलग-अलग तरह की तकनीकों द्वारा शत्रु से कैसे मुकाबला करने सहित अन्य टिप्स बताए। प्रशिक्षिका बबली ने इसके साथ ही बताया कि अगर महिला पर कही अत्याचार होते दिखे तो चुप नही बैठकर तुरन्त सम्बंधित थाने ओर परिवारजन को बताए। उन्होंने बताया कि आज की महिला कमजोर नही है। वो हर कार्य पुरुषों के बराबर खड़ी रहकर कर रही है। प्रशिक्षण में जो विद्या सीखी उसका प्रतिदिन दैनिक अभ्यास करे। प्रशिक्षण के अंतिम दिन बुधवार को सभी छात्राओं को कार्यवाहक प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मौर्य, व्याख्याता नंदकिशोर, रामावतार पारीक, उषा टेलर, हेमलता मीणा, भैरू प्रजापत, शंकरलाल चौधरी और घनश्याम पारीक ने प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। नया आत्मरक्षीय प्रशिक्षण पाकर छात्राये भी गदगद ओर उत्साहित नजर आई।