आज का बालक ही कल का भविष्य होगा-जगदीश कुमार
ग्राम पंचायत जोडवाडा जिला जालौर राजस्थान के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया गया जिसकी अधक्षता पत्रकार जगदीश सिंह जी राजपुरोहित ने की! जगदीश सिंह जी ने बताया कि आज बालक ही आने वाले कल का भविष्य है! आने वाले कल के लिये बालक को उचित शिक्षा पद्धति की परम आवश्यकता है! इसलिये उनहोंने बालकों के समस्त अभिभावकों से आग्रह किया कि वो बालकों के भविष्य को लेकर चितिंत रहे और उनको समय समय पर मार्गदर्शित करते रहे! इसके साथ ही उनहोंने बालकों के समस्त गुरूजनो से भी आग्रह किया कि गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा होता है और बालकों का भविष्य गुरु के हाथों में ही सुरक्षित रहता है! ईसलिये गुरु जी का परम कर्तव्य बनता है कि वो बालकों को समय समय पर उचित शिक्षा देकर उनके भविष्य का निर्माण करें! कयोकि एक बालक का भविष्य उसके एक गुरु जी पर ही निर्भर करता है! जिसके चलते विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय ने उन्हें आशवासन दिलाया कि वो बालकों को समय समय पर उचित शिक्षा देकर उनको मार्गदर्शित करते रहेंगे।