- देसी जुगाड़ से खराब टीवी को यूं किया ठीक
- स्क्रीन को वापस लाने का नया तरीका देख लोग हुए हैरान
- इंस्टाग्राम पर यह वीडियो बार-बार देखा जा रहा
जब कोई काम बिगड़ जाए तो उसे झटपट निपटाने के लिए भारत में देसी जुगाड़ (Desi Jugad) का सहारा लेना पड़ता है. देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) की मदद से लंबे समय में फंसने वाला काम, तुरंत निपट जाता है. अक्सर हम अपने घरों में ऐसा करते हैं, लेकिन कभी उस पर ध्यान नहीं देते. जी हां, उदाहरण के तौर पर देखें तो पहले जब टीवी की स्क्रीन खराब या गायब होने लगती थी तो हम उसे ठोककर वापस ठीक करने की कोशिश करते थे. इससे कई बार टीवी स्क्रीन वापस आ जाती थी. कुछ ऐसा ही वायरल होने वाले एक वीडियो में देखने को मिला.
देसी जुगाड़ से खराब टीवी को यूं किया ठीक
आपको याद होगा कि भारत और पाकिस्तान के बीच जब क्रिकेट मैच होता था तो पड़ोसी मुल्क से टीवी तोड़े जाने की तस्वीरें सामने आती थी. कुछ ऐसा ही दृश्य वायरल होने वाले वीडियो में देखने को मिला, लेकिन इस वीडियो में टीवी खराब होने पर उसे ठीक करने के लिए देसी जुगाड़ का सहारा लिया गया. देसी जुगाड़ के माध्यम से शख्स प्लास्टिक की पतली पाइप लेकर टीवी पर मारना शुरू कर दिया. टीवी पर कई बार प्रहार करने के बाद स्क्रीन वापस आ गई. यह देखकर लोग बेहद हैरान हैं कि आखिर आज भी यह जुगाड़ काम आ रहा है.
स्क्रीन को वापस लाने का नया तरीका देख लोग हुए हैरान
टीवी पर गायब होने वाले स्क्रीन को वापस लाने के लिए हाथ से ना थपथपाकर, डंडे से पीटने का तरीका शायद कुछ लोगों ने पहली बार देखा होगा. यह देखकर लोग बेहद हैरान भी हैं कि आखिर ऐसा संभव हो सकता है क्या? सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इंस्टाग्राम (Instagram Reels) पर पक्का भाई नाम के अकाउंट द्वारा यह वीडियो जैसे ही अपलोड किया गया, इसे लोगों ने खूब लाइक किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘वो भी क्या दिन थे’. इस वीडियो (Instagram Video) पर कई अन्य यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी.