राजस्थान के 33 जिलों में बेरोजगार विधार्थी मित्रों का विरोध प्रदर्शन 13 को
संविदा सेवा नियमो मे शामिल कर रोजगार की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम देंगे अपना मांग पत्र
सुखराम मीणा/दिव्यांग जगत
अलवर – पंचायत सहायक भर्ती 2017 से वंचित (बेरोजगार) रहे विद्यार्थी मित्रों को संविदा सेवा नियम 2022 के अंतर्गत विद्यालय सहायक के पद पर नियमित रोजगार की मांग करते हुए राजस्थान बेरोजगार विद्यार्थी मित्र संघर्ष संघ द्वारा 13 फरवरी को पूरे प्रदेश भर के जिला कलेक्टरों के कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। जिला कलेक्टर को अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
ज्ञापन में सम्बंधित जिले भर के विद्यार्थी मित्र मौजूद रहेंगे। प्रदेश महासचिव हंसमुख जैन ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विजेंद्र सिंह तंवर, उपा अध्यक्ष रामनिवास शर्मा, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष ओम प्रकाश टांक सचिव बजरंग सिंह,महेंद्र खेरवाड़ा, महिला मोर्चा संयोजक गीता जांगिड, प्रदेश प्रवक्ता टेक चंद सागर, कमल तँवर, हजारी लाल भील, विक्रम मारू, के निर्देशानुसार 13 फरवरी को पूरे प्रदेश भर के राजस्थान बेरोजगार विद्यार्थी मित्रसंघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर संबंधित जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।
ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल का अंतिम बजट 2023-24 विधानसभा में प्रस्तुत किया।जिसमें बजट के क्रमांक 159 के अनुसार संविदा सेवा नियम 2022 में शीतलता प्रदान करते हुए पंचायत सहायक भर्ती 2017 से बेरोजगार रहे विद्यार्थी मित्रों को विद्यालय सहायक के पद पर विभाग द्वारा आवेदन स्वीकृत करवा कर नियमित रोजगार प्रदान करवाने की मांग की गई। उक्त कार्य (मांग) हेतु मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं कैबिनेट मंत्री शांतिलाल धारीवाल अन्य मंत्रियों व विधायकों से पूर्व में मिलकर अनुग्रह (विनती) प्रदान किया गया। ज्ञापन में बताया कि जयपुर में शीघ्र बडा़ आंदोलन होगा। प्रदेश प्रवक्ता टेकचंद सागर ने बताया कि अगर इस ओर सरकार ध्यान नहीं देती हैं तो आगामी रणनीति के तहत आक्रोश पूर्ण धरने व रैलियों अथवा दांडी मार्च यात्रा द्वारा सरकार एवं प्रशासन को जो परेशानी होगी उसके लिए स्वयं सरकार एवं प्रशासन जिम्मेदार रहेंगे।अतः बजट के पैरा 159 के अनुसार शीधीलता प्रदान कर बेरोजगार विद्यार्थी मित्रों को पूर्व राजकीय अनुभव के आधार पर संविदा नीयमो मे शामिल कर रोजगार प्रदान किया जाए ताकि पिछले 5-6 सालों से शोषित पीड़ित परिवारो को संबल मिल सके और पंचायत सहायक भर्ती- 2017 से बेरोजगार रहे विधार्थी मित्रों को रोजगार की मुख्य धारा में जोड़कर उनको राहत प्रदान की जा सके।