झडवासा में चोरो ने की सेंधमारी, चार घरों से लाखों के गहने ले उड़े, ग्रामीणों ने की पुलिस से गश्त की मांग

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। नसीराबाद सदर थाना अंतर्गत झड़वासा कस्बे में बीती रात कम से कम चार घरों में धावा बोला और सोना, चांदी और नकद मिलाकर लाखों का माल ले उड़े।
सभी पीड़ितों ने बताया की चोर बीती रात करीब एक बजे चोर अपनी पुरी टीम के साथ आये थे, जिसमें प्रथम पीड़ित नरेंद्र सिंह गौड़ ने बताया की मेरे पिता और में जिस कमरे में सो रहे थे उनको बाहर से बंद कर दिया और जिस कमरे चोरी हुई उस कमरे से अभी फिलहाल जितना पता लगा उसमें तो तीन सोने की अंगुठियां, एक सोने की नथ, एक सोने का गले का हार, तीन चांदी की पाइजेब जोड़ी आलमारी व पलंग की पलाई को खोलकर ले गए जो कुल छः से आठ लाख रूपये का सामान था और बाकी सारा सामान बिखेर गए उल्लेखनीय है की चोरों के पैरों के जूतों के निशान उस पलंग के अंदर में मौजूद थे, ठीक इसी तरह रतन जाट के घर में सभी सो रहे कमरों के कुंदा लगाकर , एक कमरे से लाखों का सामान ले गए और पूर्व सरपंच देवकरण गुर्जर के घर में दीवार तोड़कर घर में घुसे और ताले तोड़कर सामान बिखेर गए ।
सुचना मिलते ही पुलिस के कई आला अधिकारीयों सहित सदर थाना नसीराबाद ने सघन दौरा कर सीसीटीवी कैमरों व ग्रामीणों से पूछताछ के जरिये जाँच शुरू कर दी ।
साथ ही साथ ग्रामीणों ने यह भी बताया की पूर्व की भांति झड़वासा में पुलिस को रात में दो या तीन बार ग्राम में गश्त लगायें , ताकि भविष्य में ऐसी लाखों की चोरियों और संभावित जन हानि से भी बचा जा सके।

Author: admin