जलदाय विभाग बीसलपुर लाइन की सालाना मेंटेनेंस के लिए 25 दिसंबर की रात से 48 घंटे का शटडाउन लेगा

जलदाय विभाग बीसलपुर लाइन की सालाना मेंटेनेंस के लिए 25 दिसंबर की रात से 48 घंटे का शटडाउन लेगा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जलदाय विभाग बीसलपुर लाईन की सालाना मेंटेनेंस के लिए 25 दिसम्बर की रात से 48 घन्टे का शटडाउन लेगा । इससे पहले अजमेर शहर की जल आपूर्ति के लिए एअसार-7 पर 75 और 25 एमएलडी टैंक भरे जाएंगे, ताकि शहर में पानी की आपूर्ति हो सके।
नला बाजरा में टूटी लाइन रिपेयर
सूत्रों के मुताबिक केकड़ी से नसीराबाद के बीच 4 वॉल्व लीकेज सुधारने, लाइन की पेट्रोलिंग करने, केकड़ी में एक एयर वॉल्व लगाने सहित अन्य कार्य सालाना मेंटिनेंस के तहत किया जाएगा। शटडाउन के समय शहर के छोटे-बड़े लीकेज सुधारने का काम भी किया जाएगा। एसई कार्यालय से एईएन को निर्देशित किया गया है कि मेंटेनेंस के काम को 25 और 26 दिसंबर के बीच तय कर लें, इस दौरान लाइन बंद रहेगी। इस बीच जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय के अजमेर दौरे को देखते हुए शटडाउन को आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
नला बाजार में सोमवार रात टूटी पानी की पाइप लाइन को जलदाय विभाग की टीम ने देर रात ठीक कर दिया। यहां सड़क निर्माण के दौरान पाइप लाइन टूट जाने से लीक हो गई। इस दौरान भारी मात्रा में पानी व्यर्थ बह गया था और दुकानों में चला गया था।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment