नसीराबाद नगरपालिका चेयरमैन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होने पर गई सीट
अब भाजपा का बनेगा चैयरमेन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद नगरपालिका अध्यक्षा श्री मति शारदा मित्तलवाल के खिलाफ नगरपालिका क्षेत्र मे विकास कार्यों मे प्रार्षदो को साथ लेकर नही चलने , विकास कार्यों मे अनिमितताओं को लेकर आक्रोशित दो तिहायी प्रार्षदो द्बारा जिला कलेक्टर से मिल चेयरमैन के खिलाफ ज्ञापन देने की प्रक्रिया पर जिला कलेक्टर के आदेश पर शुक्रवार को नगरपालिका की बैठक व चुनाव की प्रक्रिया पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता की अध्यक्षता मे रखी गई । नगरपालिका मे 20 प्रार्षद है , जिसमे से 16 प्रार्षद चैयरमैन के खिलाफ खडे थे । चुनाव अधिकारी द्बारा बैठक मे व्याप्त चर्चा के दौरान भी सहमति नहीं बनने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान कराया गया । जिसमे 15 प्रार्षदो के साथ एक वोट विधायक द्बारा देने से 16/0 से श्री मति शारदा मित्तलवाल हार गई । जिस पर विधायक रामस्वरुप लाम्बा ने इसे आमजन की जीत बताई । विधायक लाम्बा ने कहा कि अब भाजपा का बोर्ड बनने पर नगरपालिका क्षेत्र मे व्याप्त पानी , बिजली व सडकों की समस्यायो का शीघ्र समाधान कर विकास कार्य करवाये जायेंगे । वही पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता ने शान्तिपूर्वक मतदान प्रक्रिया पूर्ण होने पर सभी का आभार प्रकट किया । मतदान प्रक्रिया के दौरान पुलिस जाप्ता मौके पर मोजूद रहा । वही एक तरफा जीत होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रार्षदो ने ढोल बाजे के साथ एक दुसरे का मुंह मीठा कर जस्न मनाया ।