नसीराबाद के सर्व ब्राह्मण महासभा ने दौसा डा. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही हेतू मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

नसीराबाद के सर्व ब्राह्मण महासभा ने दौसा डा. अर्चना शर्मा आत्महत्या प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही हेतू मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत

अजमेर । दौसा जिले के लालसोट मे डा. अर्चना शर्मा आत्महत्या कांड से व्यथित समस्त ब्राह्मण समाज नसीराबाद ने गुरुवार को दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करने हेतू मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के नाम नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार गुप्ता को ज्ञापन दिया । पत्र मे बताया कि उक्त प्रकरण मे प्रसुता के अनपढ़ मजदूर पति द्बारा पुलिस मे कोई भी शिकायत/एफआईआर नही दर्ज कराए जाने के बाबजूद डा. के विरुद्ध 302 जैसी गम्भीर धारा मे तत्काल मुकदमा दर्ज किया जाना जहां पुलिस प्रशासन की मनमानी/लापरवाही दर्शाता है , वही सियासी रसूखदार व्यक्तियों द्वारा डा. शर्मा दम्पति के खिलाफ किया गया षडयंत्र भी उजागर हो रहा है । जिसके कारण एक प्रतिभाशाली डा. की असमय अकाल मृत्यु होने की परिस्थितियां उत्पन्न हो गई । ओर एक हंसता खेलता परिवार उजड गया । जिस पर नसीराबाद सर्वे ब्राह्मण समाज व श्री आदि गौड महासभा ने उक्त दुखद तथा अमानवीय घटना की तीव्र भत्सर्ना करने के साथ घटना की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच करवाये जाने तथा दोषियों को कडी से कडी सजा दिलवाने की मांग मुख्यमंत्री से की है । जिससे कि शोक सन्तप्त परिवार को इंसाफ ओर राहत मिलने के साथ घटना हेतू जिम्मेदार सभी आरोपियों को उनके गुनाह की तथा पुलिस विभाग के दोषी कर्मचारियों को लापरवाही की उपयुक्त सजा मिल सके । ज्ञापन देते समय सर्वे ब्राह्मण समाज अध्यक्ष भागचंद जोशी , आदि गौड ब्राह्मण समाज अध्यक्ष गजानंद शर्मा , महिला अध्यक्ष कामिनी शर्मा , उपाध्यक्ष दीलिप राय शर्मा , विजय शर्मा , महावीर शर्मा , चन्द्र नारायण , ओमप्रकाश , अमित शर्मा , मोहन शर्मा , सुरेश शर्मा , दिनेश शर्मा , पुष्पा जोशी , बाबूलाल शर्मा , बजरंग शर्मा , श्याम शर्मा आदि उपस्थित थे ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment