क्षेत्र में झूठ की राजनीति करने वालों की राजनीति समाप्त अब अधिक से अधिक विकास कार्य होगा “””””””प्रधान संतोष बलवान यादव
दिव्यांग जगत पंडित पवन भारद्वाज
बहरोड़ मांढ़ण ग्राम बसई भोपाल सिंह में आज शनिवार को नवनिर्मित सार्वजनिक चौपाल का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें पंचायत समिति नीमराणा प्रधान संतोष बलवान सिंह यादव ने गांव में सीसी इंटरलोकिंग सड़क बनवाने की घोषणा की ।
महामंडलेश्वर रामेश्वरदास महाराज एवं एमपीएस नीतू गोपीचन्द के सहयोग से नवनिर्मित सार्वजनिक चौपाल का उद्घाटन करते हुये प्रधान संतोष बलवान यादव ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए धन की कमी नहीं आने दी जायेगी । प्रत्येक गांव में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाये जा रहे हैं । प्रधान ने ग्रामीणों से जनहित की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की । स्वच्छ ग्राम पंचायत बनाने के लिए सरपंच एवं ग्रामवासी से आग्रह किया । हरगांव को सरकार द्वारा चलाई गई योजना का हर नागरिक को लाभ दिलाने का प्रयास किया जाएगा भाजपा जिलाध्यक्ष बलवान सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा हर जन कल्याणकारी योजनाओं से हर ग्राम पंचायत का विकास कराने का कार्य किया जाएगा केंद्र सरकार हर गरीब किसान वंचित लोगों को ऊपर उठाने का कार्य कर रही है । गांव की हर समस्या के निवारण के लिए एवं विकास कार्य के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए आश्वासन दिया । प्रत्येक विकास कार्य पारदर्शिता के साथ किए जाएंगे केंद्र सरकार की योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए आग्रह किया नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा संचालित जल जीवन मिशन एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लाभ क्षेत्र के सभी गांव को दिलाया जाएगा । क्षेत्र में झूठ की राजनीति करने वालों की राजनीति समाप्त अब अधिक से अधिक विकास कार्य होंगे । ग्राम वासियों ने बाजे से गांव में जुलूस निकाला ।
ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का शाल, साफा एवं माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । इस मौके पर ग्रामीणों की मांग पर प्रधान ने गांव के वार्ड नंबर 9 के आम रास्ते में पंचायत समिति मद से सीसी इंटरलोकिंग सड़क निर्माण कार्य करवाने की घोषणा की । समारोह में प्रधान संतोष बलवान यादव ने सार्वजनिक चौपाल का निर्माण कराने के लिए भामाशाह महामंडलेश्वर रामेश्वरदास एवं एमपीएस नीतू गोपीचन्द को शाल, साफा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया ।
समारोह में भाजपा जिला महामंत्री उम्मेद भाया, भाजपा मंडल अध्यक्ष योगेश चौहान, भाजपा महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष प्रेमलता शर्मा, सरपंच संघ अध्यक्ष उमाशंकर यादव, एमपीएस नीतू गोपीचन्द, रविन्द्र खींची, बाबूलाल, संजय सिंह, अजीत यादव, माजरा सरपंच उर्मिला गजानंद, कान्हावास सरपंच अजीत ठेकेदार, कुतीना सरपंच रविन्द्र चौहान, नंगली बलाहिर सरपंच पूर्ण भगत, घीलोठ सरपंच परमानन्द यादव, नानगवास सरपंच हकीराम यादव, जौनायचाखुर्द सरपंच अजीत यादव, गुगलकोटा सरपंच श्यामसुंदर, हुड़ियाकलां सरपंच मोहित यादव, दोसोद सरपंच नवरतन यादव, नरेंद्र शर्मा, आईटी एवं सोशल मीडिया जिला संयोजक पंडित वीरू भारद्वाज एवं उपसरपंच रणवीर चौहान सहित बड़ी तादाद में ग्रामीण मौजूद रहे ।