अजमेर के एक मस्जिद में हुई मौलाना की हत्या को हो सकता है शीघ्र खुलासा
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अजमेर क्षेत्र में एक मस्जिद में मौलाना की हुई हत्या मामले में शीघ्र हो सकता है खुलासा। जिसमे
अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई की सूझबूझ और मेहनत लाई रंग लाई है । जिसके कारण जल्द हो सकता है हत्यारों का खुलासा । एसपी बिश्नोई के नेतृत्व में चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय दुर्ग सिंह राजपुरोहित तथा अजमेर दक्षिण उप अधीक्षक ओमप्रकाश के सुपरविजन में रामगंज थाना पुलिस ने मामले के एक संदिग्ध को गिरफ्तार है । साथ ही उसके साथी यो के बारे में हो रही है पूछताछ की जा रही है। जिसके तहत जल्दी ही उसके दो साथियों को भी पुलिस अगले 4 से 5 घंटे में गिरफ्तार कर सकती है। हालांकि मौलाना की हत्या के मामले में किसी संदिग्ध को गिरफ्तार करने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है । लेकिन सूत्रों ने बताया कि इस वारदात के एक आरोपी को सोमवार की रात्रि को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसका खुलासा जिला पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार बिश्नोई जल्द ही कर सकते हैं।