ब्रजमोहन वैष्णव-झालावाड़
झालावाड़ 08 अगस्त। झालावाड़ जिले में गत दिनों से हो रही भारी वर्षा के कारण विभिन्न क्षेत्रों एवं बस्तियों में भरे पानी से हुए नुकसान एवं लोगों को हो रही असुविधा का श्रम विभाग, कारखाना एवं बॉयलर्स निरीक्षण, सहकारिता मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली ने शुक्रवार को जायजा लिया।
प्रभारी मंत्री ने सर्वप्रथम कालीसिंध बांध का निरीक्षण किया। इसके पश्चात् उन्होंने असनावर शहर के यादव मौहल्ले की नीचली बस्ती में बारिश के कारण जलमग्न घरों में जाकर लोगों को हो रही असुविधा को देखा और उन्हें जिला प्रशासन द्वारा हरसंभव मदद दिलवाने का आश्वासन दिया। वहीं प्रभारी मंत्री ने खानपुर उपखण्ड के लडानिया गांव के आसपास के जलमग्न खेतों एवं घरों मौके पर पहुंचकर जायजा लिया एवं जिला प्रशासन को अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों की हर संभव मदद करने के निर्देश प्रदान किए।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि राजस्थान के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत झालावाड़ जिले के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की निरंतर निगरानी रख रहे हैं और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों के लोगों की हर संभव सहायता करने निर्देश प्रदान किए हैं।
उन्होंने कहा कि जिले में हुई भारी वर्षा के कारण नीचली बस्तियों में स्थिति काफी गंभीर है। बस्तियों के घरों में काफी पानी भर गया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा ऐसी बस्तियों में रहने वाले लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। जनहानि, पशुहानि, फसल हानि तथा अतिवृष्टि के कारण किसी का मकान क्षतिग्रस्त हुआ है उसका सर्वे करवाकर उचित मुआवजे के लिए रिपोर्ट राज्य सरकार को भिजवाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि मौसम विभाग द्वारा हाड़ौती क्षेत्र में लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसको लेकर जिला प्रशासन गंभीर है। उन्होंने कहा कि जिन नीचली बस्तियों में पानी भर गया उन्हें जिला प्रशासन द्वारा भोजन आदि की व्यवस्था की गई है।
जिला कलक्टर ने कहा कि अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों पर जिला प्रशासन मुस्तैदी से निगरानी रखे हुए है। उन्होंने बताया कि विशेष तौर पर खानपुर तहसील में बाढ़ के हालातों को देखते हुए एसडीआरएफ की दो टीमें एवं सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक तैनात हैं। इसके अतिरिक्त कोटा से भी एक टीम आ चुकी है। साथ ही फसलों के नुकसान का सर्वे करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि अतिवृष्टि के कारण होने वाली जनहानि पर राज्य सरकार द्वारा मृतक के आश्रित या परिजन को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रावधान है। उसी प्रावधान के अनुसार मृतक के परिवार को सहायता प्रदान की जाएगी।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ किरन कंग सिद्धू, उपखण्ड अधिकारी झालावाड़ मुहम्मद जुनैद, पुलिस उपाधीक्षक वृत्त झालावाड़ अमित कुमार, पूर्व विधायक कैलाश मीणा, मीनाक्षी चन्द्रावत, पूर्व सभापति मनीष शुक्ला, सुरेश गुर्जर, नरेश जैन, सरपंच रामचन्द्र गुर्जर, दुर्गाशंकर नागर, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र मीणा, पुष्पेन्द्र नाथावत, योगराज मीणा आदि उपस्थित थे।