मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत / अजमेर
देरांठू के मेघवंशी समाज ने समाज के पनघट को अतिक्रमण से मुक्त कराने मांग की
अजमेर जिले के ग्राम देरांठू के मेघवंशी समाज ने ग्राम मे स्थित समाज के कुऐ को अतिक्रमण से मुक्त कराने हेतू उपखण्ड अधिकारी व तहसीलदार नसीराबाद को 5 जुलाई को जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया था , कार्रवाई नही होने पर समाज ने फिर 3 सितम्बर को प्रशासन को ज्ञापन सोफा है । समाज के महावीर मेघवंशी ने बताया कि ग्राम के बहार जैन नसियां वाले रास्ते पर समाज का कुआ ( पनघट ) बना हुआ है । जहां पूर्व मे समाज की महिलाएं पानी भरती थी । वहां समाज की खुली जगह भी पडी हुई थी । ग्राम मे बिसलपुर का पानी आने के बाद समाज के व्यक्तियों का उधर जाना कम हो गया । जिस पर ग्राम के ही कमला पुत्री छगना भांबी , प्रेम पुत्री छगना भांबी , पप्पू पुत्र जीवण कुम्हार , गोपी पुत्र दयाल कुम्हार , शोकिन पुत्र नोरत कुम्हार व लक्ष्मण पुत्र छोटू जाट ने कांटों की बांड व पत्थर डालकर धीरे धीरे उक्त कुऐ पर कब्जा करने पर आमदा हो रहे है । समाज के व्यक्तियो द्वारा अतिक्रमण हटाने की बात कहने व समझाने पर अतिक्रमण करने वाले राजनैतिक पहुंच होने की बात कह कर धमका रहे है । ज्यादा कहने सुनने पर मरने मारने पर उतारु हो रहे है । अतिक्रमणकारियों द्धारा पटवारी से मिलीभगत कर धारा -91 की रसीद भी कटवा रखी है , जिसकी आड से कुऐ व उसकी भूमि जिसका खसरा नम्बर 1763 , 1764 व 1965 , 714 को हडपना चाह रहे है । अगर उक्त अतिक्रमणकारियों को नही रोका गया तो उस जगह पर पक्के निर्माण कर पूर्णतया हडप लेगे । समाज ने प्रशासन से शीध्र कार्यवाही कर समाज के कुऐ को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है । प्रशासन द्वारा कार्रवाई नही करने पर समाज ने पूर्व विधायक व वर्तमान पीसीसी सचिव महेन्द्र सिंह गुर्जर को भी ज्ञापन देकर कार्रवाई करवाने की मांग की । ज्ञापन देने मे समाज के सावंरलाल मेघवंशी , गुलाब मेघवंशी , कालुराम मेघवंशी , मूलचन्द मेघवंशी , मिश्रीलाल मेघवंशी , मोहनलाल मेघवंशी , महावीर मेघवंशी , पप्पू मेघवंशी , लालचन्द मेघवंशी , भागचन्द मेघवंशी , धारासिंह मेघवंशी , श्रवणलाल मेघवंशी , रतनलाल मेघवंशी आदि साथ थे ।