भिनाय कॉलेज का मामला सीएमओ में गूंजा

भिनाय कॉलेज का मामला सीएमओ में गूंजा

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । जन समाज सेवा संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष जीवराज जाट के साथ भिनाय कॉलेज बचाओ संघर्ष समिति का शिष्ट मंडल मंगलवार को मुख्यमंत्री जी से मिलकर भिनाय की कालेज भूमि मामले की गम्भीर समस्या से अवगत कराया । शिष्ट मण्डल ने मुख्यमंत्री जी को अवगत करवाया कि आपके द्वारा बजट में भिनाय कॉलेज को ग्राम पंचायत छछून्दरा में बनाया जा रहा है । मगर भिनाय कस्बे सहित आमजन की हार्दिक इच्छा है यह कॉलेज भिनाय में स्वीकृत है तो भिनाय में ही बने।


इस मौके पर भिनाय सरपंच अर्चना सुराणा, किसान कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष शैलू आचार्य प्रकाश आचार्य, इरफान सदर, शंकर मेवाड़ा, राकेश शर्मा, कयुम देशवाली, संपत गर्ग, नूर देशवाली, इकबाल बेलिम वर्मा, प्रभु साहू, ताराचंद मेवाड़ा, इरफान बिसायती, खलील अहमद, वसीम मंसूरी, देवला माली, सीताराम रैगर, मदन बामणिया, इरफान चौहान, कालू देशवाली, महावीर आचार्य, आदि कार्यकर्ता मौजूद थे। इस पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले के निस्तारण का आश्वासन दिया । साथ ही जन समाज सेवा समिति के प्रदेशाध्यक्ष जीवराज जाट ने मुख्यमंत्री से यह मांग भी कि की 2015 राजस्थान सरकार के आदेश के अनुसार नीयमन करने के लिए राजस्व कैंप लगा कर किसानों को राहत प्रदान की जाए।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment