दिव्यांग जगत अजमेर (मुकेश वैष्णव)
बूंदी: रात में युवती से मिलने पहुंचा प्रेमी, परिजनों ने पीट-पीट कर दी हत्या
अजमेर । हिण्डोली(बूंदी) दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम रेण में सोमवार देर रात को प्रेम प्रसंग के मामले के चलते एक घर में घुसने के दौरान दो युवकों को एक युवती के परिजनों ने जमकर पीटा, जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया।
पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया में मामला प्रेम प्रसंग का है। थाना प्रभारी मुकेश यादव ने बताया कि रात को देई थाना क्षेत्र के गुजरिया खेड़ा निवासी नरेंद्र (22) व फजलपुरा निवासी जुगराज मोटरसाइकिल से बूंदी से सवार होकर गांव रेण पहुंचे। इस दौरान युवती के परिवार जनों को पता लगने पर नरेंद्र गुर्जर से मारपीट कर दी। वहीं पर उसके दोस्त जुगराज को भी फोन कर बुलाया। और उसके साथ भी मारपीट की। वहीं जुगराज गंभीर रूप से घायल हो गया।
रात को गंभीर घायल युगराज ने 108 एंबुलेंस के फोन कर मौके पर बुलाया। दोनों को बूंदी चिकित्सालय में उपचार के लिए लाए। जहां पर नरेंद्र की मौत हो गई। मृतक के शव को बूंदी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
वहीं घायल को बूंदी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह राठौड़ ने बताया कि घायल के पर्चा बयान के आधार पर युवती के परिजनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिए हैं। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।