प्रदेश के प्रधान 30 सितंबर को जयपुर में सौंपेंगे सरकार को अपनी मांगों का मांग पत्र -प्रधान औलख

प्रदेश के प्रधान 30 सितंबर को जयपुर में सौंपेंगे सरकार को अपनी मांगों का मांग पत्र -प्रधान औलख

-नियामत जमाला-
भादरा, 27 सितंबर / राजस्थान के पंचायत समिति प्रधानों की वर्चुअल बैठक में 30 सितंबर को जयपुर पहुंच कर सरकार को मांग पत्र सौंपे जाने का निर्णय लिया गया है। भादरा पंचायत समिति प्रधान अनिल औलख ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि 30सितंबर को प्रधान जयपुर पहुंच कर राजस्थान सरकार को अपना मांग पत्र सौंपेंगे।जिसमें प्रधानों को पूर्ण कार्य दिवसों में वाहन उपलब्ध कराए जाने, बढ़ती मंहगाई को देखते हुए प्रधानों का मानदेय 7 हजार रूपये से बढ़ा कर 50 हजार रूपये प्रति माह करने,सांसदों एवं विधायकों की तरह प्रधानों को भी पैंशन योजना का लाभ देने, पंचायत राज को सुपुर्द किए गए पांचों विभागों के पूर्ण रूप से प्रशासनिक व वित्तीय अधिकार दिए जाने,स्थाई समितियों के अनुमोदित प्रस्ताव का पूर्ण रूप से पालन किया जाने की मांगे की जाएगी।
फोटो-फाइल फोटो प्रधान अनिल औलख

Author: admin

Comments (0)
Add Comment