मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के 18 वें दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं राज्यपाल हरिभाऊ बागंडे ने अकादमिक वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण 938 स्नातक, 181 निष्णात व 62 विधावाचस्पति विधार्थियों को डिग्रियां प्रदान की व विधावाचस्पति तथा विभिन्न संकायों के प्रतिभावान 42 विधार्थियों को स्वर्ण पदक भी दिए। इस अवसर पर देरांठू, नसीराबाद निवासी ज्ञान चन्द पुत्र सुखपाल चौधरी को भी राज्यपाल ने सम्मानित कर डिग्री प्रदान की । देरांठू के होनहार एवं युवा ज्ञान चन्द को सम्मानित करने पर ग्रामीणों सहित जाट समाज 12 गांव ने भी उज्जवल भविष्य की हाद्बिक शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी।