भादरा: छात्र संघ चुनाव के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद
-नियामत जमाला-
भादरा,26 अगस्त /भादरा में आज छात्र संघ चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुए। चुनावों में मतदाताओं ने उत्साह से भाग लिया। चुनाव परिणाम शनिवार को आएंगे। जानकारी के अनुसार भादरा में विवेकानंद कॉलेज में 34 में से 29 मत, सरदार पटेल कॉलेज में 100 में से 95 मत, महाराजा अग्रसेन कॉलेज में 266 में से 212 मत, राजकीय महाविद्यालय में 567 में से 508 मत पोल हुए हैं। मतदान के दौरान तहसीलदार जय कौशिक व थानाधिकारी रणवीरसिंह ने भी मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया व केंद्रों पर पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा। क्षेत्रीय कुछ राजनीतिक दिग्गजों के वरिष्ठ समर्थक भी अपने से सम्बंधित प्रत्याशियों के लिए भाग दौड़ करते नजर आए।
फोटो- राजकीय महाविद्यालय भादरा में सुबह मतदान