सोडावास मुंडावर मार्ग की हालत खस्ता 15 किलोमीटर की रोड में एक हजार गड्ढे,राहगीर व वाहन चालक परेशान

सोडावास मुंडावर मार्ग की हालत खस्ता 15 किलोमीटर की रोड में एक हजार गड्ढे,,,,, राहगीर   व वाहन चालक परेशान

दिव्यांग जगत अलवर //पंडित पवन भारद्वाज

  मुंडावर उपखण्ड के सोडावास मुंडावर मार्ग के ग्रामीण क्षेत्र की सड़कों की हालत खराब होने के चलते लोगों को आवागमन में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है । जो कि सरकार और सावर्जनिक निर्माण विभाग इस दिशा में उदासीन बने हुए हैं । मुंडावर उपखंड के सोडावास मुंडावर व सोडावास अजरका मार्ग पर करीब 15 किलोमीटर क्षेत्र में सड़क जगह-जगह टूटकर जर्जर हालत में है।  यहां सड़क पर इतने गड्ढे बने हुए हैं कि वाहन चलाना मुश्किल हो गया है । जबकि इस मार्ग से सोडावास से मुंडावर  व सोडावास अजरका सड़क पर करीब 5 दर्जन गांवों के बाशिंदों का आवागमन होता है , साथ क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल रेणागिरी परशुरामजी आश्रम, बाबा गरीबनाथ आश्रम, शामदा के बाबा शिव भोले नाथ आश्रम, बाबा धौकल नाथ  आश्रम एवं शिव मंदिर पहाड़ी वाले नालपुर , बाबा मनीराम आश्रम का आवागमन मुख्य मार्गों पर है । जहां प्रतिदिन सैकड़ों तीर्थयात्री और दर्शनार्थियों का आवागमन बना रहता है । बरसात के मौसम में सड़क पर बने गड्ढों में पानी भर जाने से कीचड़ हो जाने के कारण इस क्षेत्र में गुजरने के दौरान ग्रामीणों को तीर्थ यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है । इसी प्रकार मुंडावर उपखंड के गांव सोडावास से अजरका तक करीब 21 किलोमीटर सड़क टूटकर खस्ताहाल में है जबकि यह सड़क आधा दर्जन गांवों को उपखंड मुख्यालय से जोड़ने का एकमात्र रास्ता है । इसके अलावा समीपवर्ती हरियाणा के आधा दर्जन गांव के लोगों का भी इसी मार्ग से राजस्थान में आवागमन होता है । सड़क के गड्ढों में तब्दील हो जाने के कारण वाहनों को निकलने में असुविधा हो रही है । लोगों का सड़क पर पैदल चलना मुश्किल हो रहा है । सामाजिक कार्यकर्ता उमेश सिरयानी, इन्द्र यादव श्री कृष्ण नगर, अजय यादव नयागांव, दिनेश यादव धिलोट, कांग्रेस के पूर्व जिला महासचिव जगमाल सिंह यादव करनिकोट , ब्रजमोहन शर्मा चिरुणी, मूलचंद शर्मा सरपंच प्रतिनिधि चिरुणी, मुकेश   मीणा , रिंकू गुप्ता बिजवाड़,धर्म सिंह बोहरा पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष ,मोहन लाल दीवान महाजन भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता, मुकेश यादव सरपंच, अवधेश भारद्वाज पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, राकेश शर्मा सामाजिक कार्यकर्ता, ओम प्रकाश जागीरदार , राजू सेठ , श्रवण सिह शेखावत, सुशन मीणा रामबास, सन्दीप बसवाला, करनिकोट सरपंच प्रतिनिधि कैलाश शर्मा, राजू मंडावरिया, ने  सावर्जनिक निर्माण विभाग  और जिला कलेक्टर से तत्कालीन सड़कों के  पुनः निर्माण का कार्य शुरू करने की मांग की है ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment