आमजन में चिकित्सा विभाग के तुगलकशाही आदेशों को लेकर फैला भारी विरोध लाडनूं से एक साथ 15 चिकित्सा कर्मियों को एपीओ और 7 के तबादले से शहर गर्माया
रणजीत राम / दिव्यांग जगत
लाडनूं। ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में एक तरफ जहां जिले में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लाडनूं को सम्मानित किया गया, वहीं दूसरी तरफ विभाग की ओर से यहां कार्यरत 15 चिकित्सा कर्मियों को एक साथ एपीओ करने के आदेश जारी कर दिये गए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आदेश से भारी विरोध पैदा होने लगा है। इन आदेशों के अनुसार एएनएम सविता रंगण, मेनका खेदड़ दताऊ, सुनिता कुमारी इन्द्रपुरा, संजू बसेरा तंवरा, बबीता कुमारी बीसीएमओ लाडनूं, नीतू मीणा भिडासरी, अंजू खंगार, नीलम देवी नन्दवाण, नीलम लोढ़सर, रीनू कुमारी गिरधारीपुरा, पूजा कुमारी मनीता पायली तथा मीनाक्षी मोडियावट उप स्वास्थ्य केन्द्र से जयपुर मुख्यालय पर एपीओ के आदेश किये हैं। इसी तरह राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत वरिष्ठ सहायक देवाराम सींवर को भी एपीओ के आदेश जारी हुए हैं। हालांकि इस आदेश में एपीओ करने का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन जिले में प्रथम आने वाले क्षेत्र में इस प्रकार से दर्जनभर चिकित्साकर्मियों जनप्रतिनिधि भी हतप्रभ् हैं।