फरार चल रहे अपराधियो की धर पकड़ ।
मुंडावर पुलिस ने ग्यारह साल से फरार चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार
दिव्यांग जगत पंडित पवन भारद्वाज
मुंडावर। पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह आई पी एस द्वारा चलाए जा रहे मिशन 100 अभियान के तहत जगराम मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सेक्टर नीमराणा महावीर सिंह वृत अधिकारी नीमराणा के निकटतम सुपर वीजन में मुंडावर थानाधिकारी संजय शर्मा के नेतृत्व में मिशन 100 के तहत बदमाश, वांछित अपराधियों एवं संदिग्ध वाहनों पर विशेष निगरानी रखने एवं कार्रवाई करते हुए 1जून को पुलिस थाना मुंडावर द्वारा कार्रवाई करते हुए ग्यारह वर्ष से गौ तस्करी के मामले में फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार।
मुंडावर थाना अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी शांतनु कुमार सिंह द्वारा वांछित अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाही के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत 1जून को पुलिस थाना मुंडावर द्वारा एक प्रभावी कार्रवाही करते हुए 11 साल से गौ तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी रति खां पुत्र करीम खां जाति मेव उम्र 32 साल निवासी अगवानी थाना खैरथल को मुंडावर थाना अधिकारी संजय शर्मा द्वारा विशेष टीम गठित कर अपराधी को गिरफ्तार किया।
थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना मुंडावर के वांछित अपराधियों के विरुद्ध लगातार 12 वी प्रभावी कार्रवाई की गई हैं अभियान के दौरान 8 स्थाई वारंटी का निस्तारण किया गया साथ ही एक जून को 11 साल से गौ तस्करी के प्रकरण में फरार चल रहे स्थाई वारंटी रति खां पुत्र करीम खां जाति मेव उम्र 32 साल निवासी अगवानी थाना खैरथल को थाना अधिकारी द्वारा विशेष टीम गठित कर अपराधी को गिरफ्तार किया।
कार्रवाई करने वाली टीम ।__________
1.संजय शर्मा थाना अधिकारी पुलिस थाना मुंडावर।
- बलवंत कुमार हैड कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर।
- प्रेम कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर।
- जोगिंद्र कांस्टेबल पुलिस थाना मुंडावर।