भारत विकास परिषद केकड़ी द्बारा आयोजित 10 दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ उत्साह पूर्वक समापन

भारत विकास परिषद केकड़ी द्बारा आयोजित 10 दिवसीय अभिरुचि शिविर का हुआ उत्साह पूर्वक समापन

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आयोजित 10 दिवसीय अभिरुचि शिविर का समापन समारोह शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में बड़े उत्साह और उमंग के साथ संपन्न हुआ । परिषद के अध्यक्ष महेश मंत्री ने बताया कि अभिरुचि शिविर के समापन समारोह में मुख्य अतिथि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सापंदा की अध्यापिका राजकुमारी लोहिया , विशिष्ठ अतिथि विनीता जोशी प्रधानाचार्य पटेल आदर्श विद्या निकेतन स्कूल , समाजसेवी कैलाश सोनी सचिव स्वर्णकार समाज व कालूराम सामरिया प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी प्रकल्प प्रभारी अंजू शास्त्री अतिथि के रूप में मंचासिन रहे । प्रभारी ने बताया कि समारोह की शुरुआत मां सरस्वती एवं युगपुर स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई । तत्पश्चात सभी प्रशिक्षार्थियों ने 10 दिवस मे सिखाई गईं कलाओं का प्रदर्शन किया । जिससे उपस्थित सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए ।समारोह के दौरान ही जूडो कराटे के शिक्षक निलेश नामा ने अपने शिष्यों द्वारा शारीरिक प्रदर्शन करवाया तो वही डांस टीचर पलक दाधीच ने शानदार नृत्य प्रस्तुति दी । कुकिंग कोर्स सिखाने वाली भावना पोपटानी के शिक्षार्थियों ने स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर उपस्थित अतिथियों को खिलाएं जिसे अतिथियों ने भरपूर सराहना की । कहीं शिक्षार्थियों ने कलश व पूजा थाली को सजा कर लाए तो कहींयो ने शर्ट फ्रॉक पेंट आदि वस्त्र सिल कर लाए । परिषद के कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ने बताया कि 10 दिवसीय अभिरुचि शिविर में सहयोग प्रदान करने वाले भामाशाहों एवं प्रशिक्षण देने वाले सभी शिक्षकों का प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया । परिषद के सचिव दिनेश वैष्णव ने बताया कि अभिरुचि शिविर के दौरान लगभग 250 प्रक्षीणार्थियो ने कुशलतापूर्वक विभिन्न 12 विधाओं में प्रशिक्षण ग्रहण किया व विभिन्न कलाओं को रूचिपूर्ण सीखा । अभिरुचि शिविर के समापन समारोह के दौरान मातृशक्ति महिला मंडल की ओर से आभा बेली , राधा माहेश्वरी , सरोज साहू, श्यामा बियानी , शांता महेश्वरी , राधा विजय, नीलम मंत्री , संगीता विजय , सरिता विजय, मधु काबरा, मधु गर्ग सहित कई महिलाओं ने सहयोग प्रदान किया । मंच संचालन परिषद के पूर्व सचिव रामधन प्रजापत ने कुशलतापूर्वक किया।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment