दिलवाडा पुलिया से टेलर नीचे गिरा

मुकेश वैष्णव/ दिव्यांग जगत/ अजमेर

दिलवाडा पुलिया से टेलर नीचे गिरा

अजमेर जिले के नसीराबाद के राष्ट्रीय राजमार्ग के दिलवाडा पुलिया पर भीलवाड़ा की ओर से जयपुर की ओर जा रहा टेलर जिसमे लोहे की गडरे भरी हुई थी । बैलेंस बिगड़ जाने से पुलिया से नीचे आई. ओ. सी. कालोनी की ओर रोड पर जा गिरा । रोड पर अन्य कोई वाहन चालक नही होने से बडा हादसा से टल गया । वैसे इस रोड पर भी आवागमन हमेशा रहता है । दुर्घटना मे टेलर क्षतिग्रस्त हो गया । वही टेलर चालक घायल हो गया । जिसे ग्रामीणों ने तत्काल वाहन की व्यवस्था कर नसीराबाद चिकित्सालय पहुचाया ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment