आखिल भारतीय बैरागी महासभा एसोसिएशन राजस्थान का प्रतिभा
सम्मान समारोह हुआ संपन्न
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । अखिल भारतीय बैरागी वैष्णव महासभा एसोसिएशन राजस्थान द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वैष्णव संप्रदाय के लोग के उपस्थित हुए। पूरे राजस्थान से 250 की संख्या में लोग आए। इसमें जयपुर की प्रख्यात लेखिका को समाज द्वारा निमंत्रण दिया है। आभा स्वामी वैष्णव संप्रदाय पर बुक लिख रही है व आभा स्वामी को अतिथि के रूप में सम्मान देने के लिए व समस्त बैरागी समाज के लोग उपस्थित हुए। उनके इस कार्य को देखते हुए बैरागी महासभा ने समाज की उत्पत्ति पर किताब लिख रही आभा स्वामी को उनके समाज हित मे किये जा रहे सराहनीय कार्य पर सर्टिफिकेट देकर सम्मान दिया गया। आभा स्वामी ने बताया कि यह सम्मान मेरे द्बारा समाज के सर्वांगीण विकास में अहम भूमिका रखने पर मुझे सम्मान मिला। आयोजित इस कार्यक्रम मे राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बैरागी व विद्याधर स्वामी ने आभा स्वामी को सर्टिफिकेट देकर सम्मान दिया। आभा स्वामी ने राष्ट्रीय अखबार दिव्यांग जगत को जानकारी देते हुए बताया कि
वैष्णव संप्रदाय की इस पुस्तिका में समाज की उत्पत्ति कैसे हुई और गोत्र, मंदिर व सभी वैष्णव सम्प्रदाय की विस्तृत जानकारी इस पुस्तिका मे रहेगी बताया । जिस पर लेखिका आभा स्वामी को समाज के सभी पत्रकार गणो , समाज की पत्रिकाओ के सम्पादक गणो ने भी हाद्बिक शुभकामनाएं दीं है ।