जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा:बालोतरा में मनोनीत अध्यक्ष का शपथ ग्रहण, समाज के लोगों को दिया संदेश
भरत कुमार अग्रवाल /दिव्यांग जगत
बालोतरा नगर में जैन श्वेतांबर तेरापंथी महासभा की शाखा इकाई तेरापंथी सभा बालोतरा के नव मनोनीत अध्यक्ष धनराज ओस्तवाल उनकी कार्य समिति एवं कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आचार्य महाश्रमणजी के शिष्य मुनि मोहजीत कुमारजी के सान्निध्य में आयोजित किया गया।
समाज के लोगों को दिया संदेश
राजेश बाफना ने बताया की इस अवसर पर मुनि मोहजीत कुमार ने कहा कि तेरापंथी सभा समाज की शिखर संस्था है। इसके अन्तर्गत सभी संस्थाए अपने-अपने कार्य क्षेत्र में गतिमान रहें। समाज और संस्थाओं के प्रतिनिधि गण समाज के विश्वास को जीने का प्रयास करें। समाज के प्रत्येक व्यक्ति से सीधा संपर्क स्थापित करें।
नमस्कार महामंत्र ने शुरूआत
समाज और संघ के प्रति अपने दायित्व का बोध करें। सामाजिक मूल्यों के विकास में अपना योगदान दें। सभा के सदस्यों को मुनि भव्य कुमार ने कहा अध्यक्ष पद का अर्थ दायित्व बोध से होता है। धनराजजी अध्यक्ष के साथ अच्छे कार्यकर्ता और धर्मसंघ के प्रति श्रद्धावान श्रावक है। उनके प्रति भावी मंगलकामना कार्यक्रम की शुरूआत मुनि के द्वारा नमस्कार महामंत्र से की गई, मंगलाचरण तेरापंथ सभा गीत से किया गया।
दायित्व बोध पर तेरापंथी महासभा सदस्य और जोधपुर संभाग प्रभारी गौतमचन्दजी सालेचा, ओसवाल समाज अध्यक्ष शांतिलालजी डागा, सिवान्ची मालाणी क्षेत्रीय तेरापंथ संस्थान अध्यक्ष डुंगरजी सालेचा ने अपने अपने विचार रखकर नवनिर्वाचित अध्यक्ष के प्रति मंगलकामना की कार्यक्रम का आभार सहमंत्री मोहन बाफना किया, कार्यक्रम का संचालन मंत्री महेंद्र वैद ने किया।