सुथार समाज के गौरव और शिक्षाविद् आदरणीय प्रधानाध्यापक श्री दीनाराम जी सुथार का सुयश

सुथार समाज के गौरव और शिक्षाविद् आदरणीय प्रधानाध्यापक श्री दीनाराम जी सुथार का सुयश राजेश सुथार/दिव्यांग जगत
उत्कर्ष कोचिंग क्लासेज जोधपुर के निदेशक श्री निर्मल जी गहलोत तथा उनकी पूरी टीम द्वारा पूरे राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षा संतो से सालावास जोधपुर में अपने छोटे भाई श्री तरुण जी गहलोत के जन्मदिवस पर सालावास के सरकारी विद्यालय में आधुनिक तकनीक आधारित स्मार्ट क्लासरूम निर्मित करवाकर आज 29 जुलाई 2022 को राजस्थान के 13 शिक्षा संतो से भव्यतम समारोह में उद्घाटन करवाया गया इस दौरान 13 मुख्य अतिथियों में जैसलमेर जिले से शिक्षा क्षेत्र में नवाचार करने वाले रिदवा के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं वर्तमान राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पाबनासर,ब्लॉक-फतेहगढ़ के प्रधानाध्यापक श्री दीनाराम जी सुथार भी शिक्षा संत के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस प्रकार श्री सुथार को नवाचार के लिए शिक्षा संत के रूप में निमंत्रित करने पर श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स एवं समस्त सुथार समाज;श्री निर्मल जी गहलोत एवं उनकी समस्त टीम का हार्दिक आभार एवं स्वागत करती है और श्री दीनारामजी सुथार को हार्दिक बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करती है। आप सभी को शिक्षा क्षेत्र में उज्ज्वल कार्य करने के लिए अग्रिम शुभकामनाएं। आपके सुकार्य इसी प्रकार गतिमान रहे। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि आपको शिक्षा क्षेत्र में;जहां पर वंचित वर्गों को आगे बढ़ाने में, जो शिक्षा के क्षेत्र से पिछड़े हैं या वंचित है उनको सुअवसर प्रदान करने में,परमपिता परमेश्वर असीम शक्ति और सामर्थ्य प्रदान करें।इस संबंध में कोटि-कोटि मंगल कामनाएं

Author: admin

Comments (0)
Add Comment