मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड के ग्राम रामसर में ग्रामीण पत्रकार समिति की उपखंड स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई।
उक्त बैठक में रविवार को जीपीएस उपखण्ड नसीराबाद के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि संभाग अध्यक्ष किशनअवतार पारीक, संभाग सचिव राजेश वर्मा, अजमेर जिला अध्यक्ष पूरणमल उदय, केकड़ी जिला अध्यक्ष विजय पाराशर रहे व विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता बन्ना गुर्जर व विष्णु वैष्णव व रामसर पुलिस चौकी से शेतान सिंह थे। उपस्थित सभी अतिथियों का मेजबान सुनीता, भोमाराम माली एवं शिवनारायण सोनी ने माला साफा पहनाकर सम्मान किया गया तत्पश्चात अतिथियों नें सयुंक्त रूप से अपने सम्बोधन में बताया की ग्रामीण पत्रकार को अपने कर्तव्य बोध को लेकर पूरी सकारात्मकता के साथ गंभीर होना होगा और अपनी कोई भी समस्या के निराकरण हेतु इस जीपीएस संगठन के माध्यम से पूरी एक जुटता के साथ आगे बढ़ना होगा वहीं आगामी राज्य स्तरीय जीपीएस बैठक को लेकर भी गंभीरता पूर्वक भी चर्चा की गई।
इस मौके पर नसीराबाद उपखंड संरक्षक मुकेश वैष्णव, तारा सिंह रावत नाहरपुरा, कमलेश उदय, हेमराज मेघवंशी, सुनील सोनी,भोमाराम माली, आदि उपस्थित रहे
कार्यक्रम संचालन संभाग सचिव राजेश वर्मा किया।