उपखण्ड अधिकारी यादव ने लोहरवाड़ा में ग्राम पंचायत व आंगनबाड़ी केंद्र का किया निरीक्षण
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद उपखण्ड अधिकारी देवीलाल यादव ने शुक्रवार को प्रातः 9ः50 बजे ग्राम लोहरवाडा में पंचायत भवन, पटवार भवन व आंगनबाडी केन्द्र प्रथम व द्वितीय व उप स्वास्थ्य केन्द्र व पेयजल आपूर्ति का औचक निरीक्षण किया गया। वक्त निरीक्षण पंचायत भवन लोहरवाडा में उपस्थिति पंजिका की जांच करने पर कनिष्ठ लिपिक के हस्ताक्षर नहीं पाये गये व उक्त कार्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाया गया व आंगनबाडी भवन लोहरवाडा प्रथम में रिकोर्ड संधारित होना नहीं पाया गया व अनेक अव्यवस्थाएं पायी गई। उपरोक्त निरीक्षण में पायी गई अनियमितताओं के बारे में संबंधित ब्लाॅक अधिकारी को अवगत कराया गया व साथ ही उपखण्ड अधिकारी नसीराबाद द्वारा सहायक अभियंता पीएचईडी के साथ ग्राम में पेयजल आपूर्ति व पम्प हाउस का निरीक्षण किया गया।