मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती देरांठू कस्बे के प्रतिभावान बाल भारती विद्या निकेतन के विद्यार्थियों का एक दल शाला निदेशक राजेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में चितौड़गढ़ और सांवरिया सेठ के मन्दिर शैक्षणिक भ्रमण पर गया। इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों को चितौड़गढ़ के किले में स्थित मीरा मंदिर ,कुम्भा श्याम मंदिर, विजय स्तम्भ, शमीश्वर महादेव मंदिर ,गौमुख कुण्ड, जौहर कुण्ड, कालिका मंदिर, कीर्ति स्तम्भ, जैन मंदिर,पुरातन संग्रहालय आदि स्थानों का भ्रमण किया। किले पर विद्यार्थियों को गाइड द्वारा मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास की और सभी एतिहासिक स्थलों की जानकारी दी गई। किले पर भ्रमण के पश्चात सभी विद्यार्थियों को धार्मिक स्थल सांवरिया सेठ के दर्शन कराये गए। सभी विद्यार्थियों और स्टाफ सदस्यों ने सहभोज का आनंद लिया।विद्यार्थियों ने पूरे सफर में नाच गाकर और अन्ताक्षरी खेल कर सफर का लुत्फ उठाया। इस सफल शैक्षणिक भ्रमण के आयोजन के लिए शाला निदेशक राठौड़ ने सभी स्टाफ सदस्यो का आभार प्रकट किया।
