मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर। हुकुमचंद पब्लिक स्कूल के छात्रों ने जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप में परचम लहराया।
सावित्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल अजमेर में आयोजित 69वीं एसजीएफआई जिला स्तरीय कराटे चैंपियनशिप 2025 में हुकुमचंद पब्लिक स्कूल के दो छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया।
10वीं कक्षा की छात्रा टीना गुर्जर ने -68 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) जीता है और उन्हें राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप के लिए भी चुना गया है।
10वीं कक्षा की छात्रा पायल गुर्जर ने +68 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक (सिल्वर मेडल) हासिल किया है। स्कूल के उपनिदेशक डॉ निष्काम शर्मा और प्रधानाध्यापिका हेमलता पाठक ने दोनों छात्राओं को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बहुत बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कोच हार्दिक पुरोहित की भी सराहना की, जिनकी मेहनत और मार्गदर्शन से छात्राओं को यह मुकाम हासिल करने में मदद मिली।