छात्र नेताओं ने किया छात्र संघ चुनाव कराने की मांग, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शिवेश शुक्ला बस्ती । शिव हर्ष किसान पी.जी. कालेज छात्र नेताओं के एक प्रतिनिधि मण्डल ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनपद के सभी महाविद्यालयों में छात्र संघ बहाल कर चुनाव कराये जाने की मांग किया। छात्रों ने ज्ञापन में कहा है कि पिछले दो वर्षो से छात्र संघ चुनाव न होने के कारण छात्रों की समस्याओं का प्रभावी निराकरण नहीं हो पा रहा है। छात्र संघ लोकतंत्र की प्रथम पाठशाला है, ऐसे में चुनाव कराये जाने हेतु दिशा निर्देश जारी किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वाले छात्र नेताओं में मुख्य रूप से छात्र नेता अमित गौड़, सुयश प्रताप सिंह, राहुल चौधरी, अखिलेश भट्ट अतुल, आनन्द दूबे, मोहित, अमन, सचिन आदि शामिल रहे।