राज्य स्तरीय शिशु रोग विशेषज्ञ की कार्यशाला 48 वी राज पेडिकान का दो दिवसीय आयोजन जयपुर में हुआ आयोजित
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । राज्य स्तरीय शिशु रोग विशेषज्ञों की कार्यशाला 48 वी राज पेडिकॉन 2024 का दो दिवसीय आयोजन जयपुर मे आयोजित हुआ। इस कार्यशाला में पूरे राज्य से लगभग 400 शिशु रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया, साथ ही देश के अन्य राज्यों से भी विशेषज्ञों ने इसमें भाग लिया। दो दिवसीय इस 48 वी राज पेडिकॉन कार्यशाला में अजमेर से शिशु रोग विशेषज्ञ
डॉ लक्ष्मण चारण,डॉ अमित यादव, डॉक्टर मस्तान और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने भाग लिया।
48 वी राज पेडिकॉन 2024कार्यशाला की मुख्य थीम “फ्यूचरिस्टिक चाइल्ड केयर” थी, जिसमें देश के वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञों ने विभिन्न साइंटिफिक एजेंडों पर चर्चा की।
कार्यशाला में चर्चा किए गए विषयों में शामिल थे–
इन्फेंटाइल कोलेस्ट्रॉलटोमा, पेडियाट्रिक एलर्जी, नए डायग्नोस्टिक मॉडलिटी इन इनफेक्शन डिजीज, कॉमन डेंटल प्रॉब्लम इन पेडियाट्रिक्स, इम्यूनाइजेशन गैप बीच गवर्नमेंट एंड प्राइवेट सेक्टर ,सेप्सिस इन पीडियाट्रिक आईसीयू ,एनयूरेसिस , स्किन डिसऑर्डर लाइक हाइपोपिगमेंटेट पैच, एडोलेसेंट टीन एज रिलेटेड इश्यू, मलेरिया , नियोनेटोलॉजी में अर्ली प्रीबायोटिक मैनेजमेंट , पेरिनेटल इंटरवेंशन इन नियोनेटोलॉजी, परटयूसिस वैक्सीनेशन, नॉन-मैलिग्नेंट साइटोपेनिया, ब्लड कंपोनेंट थेरेपी रीसेंट एडवांसमेंट , मूवमेंट डिसऑर्डर इन पेडियाट्रिक्स, पेडियाट्रिक स्ट्रोक, कॉम्प्लिमेंट्री फीडिंग इन पेडियाट्रिक्स, साइंस ऑफ प्रोवाइडिंग लॉन्ग लाइफ लॉन्ग हेल्दी लाइफ, माइक्रोन्यूट्रिएंट्स इम्पोर्टेंट इन पेडियाट्रिक्स, ऑटिज्म डिसऑर्डर इन पीडियाट्रिक , ग्लूटेन रिलेटेड जीआई डिसऑर्डर इन पेडियाट्रिक्स, न्यूमोनिया एंड स्नोरिंग मैनेजमेंट इन पेडियाट्रिक्स।
इस कार्यशाला के दौरान देश के विभिन्न भागों के 400 विशेषज्ञों ने इन विषयों पर विस्तार पूर्वक नए अध्ययन , शोध और अनुसंधान पर चर्चा की और नए नवाचारों के बारे में बताया।
अजमेर के शिशु रोग विशेषज्ञों ने भी इसमें उत्साह के साथ भाग लिया और कार्यशाला से प्राप्त नवाचार एवम शोध कार्य को आगे आने वाले समय में शिशु रोगों के उपचार में उपयोग करने की उम्मीद की है।