अरांई के राजकीय महाविद्यालय
मे आयोजित हुई खेल सप्ताह प्रतियोगिताएँ

03
अरांई के राजकीय महाविद्यालय
मे आयोजित हुई खेल सप्ताह प्रतियोगिताएँ

दिव्यांग जगत/भूपेन्द्र सिंह पँवार

अरांई। महाविद्यालय में दिनांक 11 जनवरी, 2024 को बैडमिंटन और वॉलीबॉल गतिविधियाँ आयोजित की गईं। प्राचार्य सत्यदेव सिंह ने बताया कि खेल सप्ताह के अंतर्गत आज बैडमिंटन वॉलवॉल प्रतियोगिताएँ निम्नलिखित रूप से आयोजित की गईं। जिनमे बैडमिंटन छात्र वर्ग मे विजेता- कन्हैयालाल व उपविजेता- हमेश सिंह इसी प्रकार बैडमिंटन मे छात्रा (महिला) वर्ग मे विजेता-शालू कंवर व उपविजेता -राधा धोभी । प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान टीम ए ( कल्पना, मनीषा, ममता, रामधारा, रितु, आरती, राधा, नेराज, चंद्रकांता) द्वितीय स्थान – टीम बी मे वॉलीबॉल छात्र वर्ग मे प्रथम स्थान – टीम ए (मुकेश घासल, राहुल, आशुतोष, निखिल, कुलदीप, कन्हैया, रमेश) द्वितीय स्थान – टीम बी ने प्राप्त किया। इस आयोजन में शारीरिक शिक्षक लालचंद सर ,भागचंद सर ,करतार सिंह,हनुमान सर ने खेल नियमों के बारे में प्रतिभागियों को बताते हुए प्रतियोगिताओं का सुचारू संचालन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ से सहायक आचार्य हरिराम भारती, अलका शर्मा, प्रमोद कुमार एवं मंत्रालयिक कर्मचारी भागचंद , कुलदीप सिंह तथा सहायक कर्मी नौरत मल उपस्थित रहे। महाविद्यालय में सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में दर्शक दीर्घा में छात्र उपस्थित रहे। खेल प्रभारी प्रोफेसर अलका शर्मा ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी, 2024 को कैरम एवं टेबल टेनिस, शतरंज और कब्बड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment