नसीराबाद के देराँठू व रामसर रोड स्थित ट्रेचिंग ग्राउंड में वर्षों से संचित अपशिष्ट के निस्तारण हेतू लगायें गये ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन सोमवार को

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। छावनी परिषद नसीराबाद द्वारा देरांठू व रामसर रोड स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड में वर्षों से संचित अपशिष्ट के निस्तारण हेतु छावनी परिषद द्वारा संचित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उद्घाटन किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत लगभग 33 एकड़ क्षेत्र में फैले कचरे का वैज्ञानिक पद्धति से निस्तारण कर भूमि को पुनः उपयोग योग्य बनाया जाएगा। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि स्वच्छता एवं हरित विकास की परिकल्पना को भी साकार करेगी। इस प्रक्रिया के माध्यम से अपशिष्ट का सुरक्षित निस्तारण कर इस भूमि का पुनरुद्धार किया जाएगा, जिससे भविष्य में पार्क, खेल मैदान एवं आवासीय उपयोग की संभावनाएँ विकसित होंगी तथा क्षेत्रवासियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध हो सकेगा। इस महत्वपूर्ण स्वच्छता एवं पर्यावरणीय परियोजना का शुभारंभ सोमवार , 22 दिसंबर को
सुबह 11:30 बजे
रामसर रोड के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड नसीराबाद में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री एवं सांसद भागीरथ चौधरी (मुख्य अतिथि) के करकमलों द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक रामस्वरूप लाम्बा व सी. रविंद्रा, प्रधान निदेशक, दक्षिण कमान, पुणे सहित छावनी परिषद के वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहेंगे।
इसके पश्चात,
दोपहर 1 बजे,
लाल डिग्गी, नसीराबाद छावनी के उत्तर दिशा में स्थित मैदान को खेल परिसर के रूप में विकसित किए जाने हेतु शिलान्यास का मुख्य अतिथि सी. रविंद्रा,प्रधान निदेशक, दक्षिण कमान, पुणे के कर कमलो द्वारा किया जयेगा। नसीराबाद नगर के चहुंमुखी विकास में वर्तमान ईओ नितिश कुमार गुप्ता के प्रयास से यह नामुमकिन सभी कार्य सम्पादित हो रहे । जिससे नसीराबाद नगर वासी उत्साहित हैं।

Author: admin