राजनीति से बड़ा समाज सर्वोपरि है- प्रभूलाल सैनी पूर्व कृषि मंत्री

राजनीति से बड़ा समाज सर्वोपरि है- प्रभूलाल सैनी कृषि मंत्री,
माली समाज ने बैठक आयोजित कर आक्रोश रैली निकालते हुए उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी।
अशोक सैनी/दिव्यांग जगत।
टोंक/उनियारा
उनियारा में महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास में 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्ररीय मांग तथा जयपुर में गिरफ्तार लोगों की रिहाई मांग को लेकर उपखंड के माली समाज के लोगों द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। माली समाज की आयोजित बैठक में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल लाल सैनी ने भाग लिया तथा ज्योतिबा फुले तथा मां सावित्री बाई फुले के छाया चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। आयोजित कार्यक्रम को समाज के कई प्रबुद्धजनों ने संबोधित किया। जिन्होंने अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ने का आह्वान किया।वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी ने कहा कि राज्य सरकार को माली समाज की मांगों पर गहनता से विचार विमर्श करना चाहिए तथा उनकी मांगों को मानना चाहिए। पुलिस ने शांति पूर्वक जयपुर में किए जा रहे आंदोलन में आंदोलनकारियों पर बर्बरता पूर्वक जो लाठीचार्ज तथा मारपीट का कार्य किया है।उनकी मैं घोर शब्दों में निन्दा करता हूं। क्योंकि मांगना सभी का संवैधानिक अधिकार है। सरकार से मांग करता हूं कि सभी समाज बंधुओं को तुरंत प्रभाव से रिहा करें तथा जो मुकदमे दर्ज हुए हैं उनकों वापिस लिया जाएं। यदि राजस्थान सरकार ने माली समाज की मांगों को नहीं माना तो माली समाज अंतिम सांस तक अपने हक़ की लड़ाई लड़ेगा।
वहीं मिडिया से बातचीत में पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि सभी राजनेताओं को राजनीति से परे हटकर समाज की लड़ाई में आना चाहिए। राजनीति तथा समाज दोनों अलग-अलग हैं। इसलिए हर राजनेता समाज का साथ दे। उन्होंने कहा कि मैं समाज के साथ क़दम से क़दम मिलाकर मैदान में हूं तथा हर पल साथ खड़ा हुआ हूं। क्योंकि समाज सर्वोपरि है इससे बड़ा कोई भी नहीं है।

राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए निकाली आक्रोश रैली-उपखंड़ अधिकारी को दिया ज्ञापन –

उपखंड स्तर पर आयोजित माली समाज की बैठक के बाद माली समाज के लोगों ने आक्रोश रैली निकाली।जो ज्योतिबा फुले छात्रावास से रवाना होकर मुख्य सड़क मार्ग से निकलते हुए उपखंड कार्यालय पहुंची। आयोजित रैली में माली समाज के लोगों ने राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा सरकार से 12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्ररीय मांगों तथा जयपुर में गिरफ्तार युवाओं को रिहा करने की मांग की। उपखंड कार्यालय पहुंचकर माली समाज के लोगों ने उपखंड अधिकारी रजनी मीणा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर माली समाज के उनियारा, टोंक पदाधिकारी तथा आस पास के लोग भारी तादाद में मौजूद थे।वहीं आयोजित माली समाज की आक्रोश रैली को देखते हुए पुलिस जाप्ता भी मुस्तैद के साथ तैनात थे इस दौरान आरक्षण संघर्ष समिति बद्रीलाल भारती, माली समाज तहसील अध्यक्ष प्रभु लाल सैनी, शहर अध्यक्ष तेजपाल सैनी, ऑल इंडिया सैनी समाज जिला अध्यक्ष पांचू लाल सैनी, हेमराज सैनी,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश गढ़वाल, जिला उपा अध्यक्ष हरि नारायण सैनी, राष्ट्रीय फुले बिग्रेड युवा जिला अध्यक्ष अजय सैनी सांखला, अलीगढ़ माली समाज अध्यक्ष किशन सैनी, अशोक सैनी अलीगढ़, सरपंच बडोली धनपाल सैनी, प्रह्लाद सैनी, कजोड़ सैनी, मोहन लाल सैनी ,कन्हैया लाल सैनी, चिरंजी लाल सैनी, गोपाल सैनी ,नरेंद्र सैनी ,लोकेश सैनी, नरेंद्र सैनी सरपंच , विष्णु सैनी, मुकेश सैनी, ओमप्रकाश सैनी,हनुमान सैनी, सीताराम सैनी ,कमलेश सैनी, कमल सैनी, रमेश सैनी, विनोद सैनी, आदि समाज के लोग मौजूद रहे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment