झडवासा ग्राम सभा में हुआ सामाजिक अंकेक्षण और दिलाई बाल विवाह के खिलाफ शपथ

झडवासा ग्राम सभा में हुआ सामाजिक अंकेक्षण और दिलाई बाल विवाह के खिलाफ शपथ

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती झड़वासा कस्बे के भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केंद्र पर राजस्थान सरकार के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की अनुपालना में सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम वर्ष 2024-25 माह नवंबर (तृतीय चरण) पर सरपंच भंवर सिंह गौड की अध्यक्षता में ग्राम सभा का आयोजन किया गया। कनिष्ठ लिपिक रतन लाल राव ने बताया की उक्त ग्राम सभा में सर्व प्रथम पूर्व बैठकों को सदन पढ़कर सुनाया गया। विभाग के आदेशानुसार महात्मा गांधी नरेगा व प्रधान मंत्री आवास योजना व एसबीएम में स्वीकृत शौचालयों का अवधि 1 अप्रेल से 30 सितम्बर 2024 तक (प्रथम छः माहि) 2024-25 जिसका सामाजिक अंकेक्षण 21नवंबर से 24 नवंबर तथा ग्राम सभा आयोजन की 27 नवंबर तक का सामाजिक अंकेक्षण किया गया।
इस मौके महिला आधिकारिता विभाग के ग्राम साथिन तारा की पहल पर बाल विवाह के खिलाफ शपथ भी दिलाई गई और एकल जन सेवा संस्थान अजमेर के क्लस्टर कोड़िनेटर शंकर लाल राव नें भी उपस्थित अभिभावकों को ऑनलाइन क्लास माइंड प्रोग्राम के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर पंचायत समिति श्री नगर से जेटीए (नरेगा) इंद्रजीत प्रजापत व सामाजिक अंकेक्षण दल के संसाधन व्यक्ति निया रेगर, रशीदा बानो, दीपमाला, रेखा डाबरिया, रितु देतवाल, ज्योति रील , कनिष्ठ लिपिक सुनीता चौधरी, सीमा कतुरिया, कांता टेलर, चंद्रकांता जांगिड़, मधु सेन और दिनेश वैष्णव, सोनू व सांवर लाल खारोल, संजू मोटिस, कालू भड़क, मनसुख जाट सहित ग्राम के कई महिलाऐ एवं पुरुष उपस्थित थे।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment