Sub Inspector Recruitment 2021: योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
Sub Inspector Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सब इंस्पेक्टर, सूबेदार और प्लाटून कमांडर के रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 31 अक्टूबर तक इन पदों पर भर्ती के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन, चयन और भर्ती की पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट कर जारी नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं.
इन पदों पर होनी है भर्ती
सूबेदार – 58 पद
सब इंस्पेक्टर – 577 पद
सब इंस्पेक्टर (अंगुल-चिन्ह) – 06 पद
सब इंस्पेक्टर (प्रश्नाधीन दस्तावेज) – 03 पद
सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) – 06 पद
सब इंस्पेक्टर (दूरसंचार) – 09 पद
सब इंस्पेक्टर (स्पेशल ब्रांच) – 69 पद
प्लाटून कमांडर – 247 पद
सभी पदों के लिए आवेदन की निर्धारित योग्यताएं अलग अलग हैं. अवेदन करने के पहले जारी नोटिफिकेशन में पदानुसार जरूरी योग्यताओं की जानकारी चेक कर लें. 21 से 34 वर्ष तक के उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं. अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए एप्लिकेशन फीस 400 रुपये है जबकि आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को 200 रुपये शुल्क जमा करना होगा. उम्मीदवारों को चयन के लिए शारिरिक परीक्षा भी पास करनी होगी. अन्य सभी जानकारियां नोटिफिकेशन में चेक कर 31 अक्टूबर तक आवेदन दर्ज कर दें.