सनोद के बालाजी मन्दिर पर चल रहे श्री रामचरित मानस पंच कुण्डात्मक महायज्ञ महोत्सव व चोला आवरण कार्यक्रम का समापन सोमवार को
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । नसीराबाद के रामसर रोड स्थित ग्राम सनोद मे बालाजी मन्दिर पर 8 जनवरी , रविवार से चल रहे श्री रामचरित मानस पंच कुण्डात्मक महायज्ञ महोत्सव व चोला आवरण कार्यक्रम का समापन सोमवार को होगा । मन्दिर पुजारी पुखराज वैष्णव व सुरेश वैष्णव ने जानकारी देते हुये बताया कि कार्यक्रम के पूर्व गाजे बाजे के कलशयात्रा रामायण के साथ निकाली गई थी । यह कार्यक्रम श्री बामणिया बालाजी मंदिर आश्रम के संत श्री श्री 1008 संत श्री रामदास जी महात्यागी के सानिध्य मे आयोजित किया जा रहा है । यज्ञ के आचार्य पं. कैलाश चन्द शास्त्री गंगापुर वाले है , वही यज्ञ के ब्रह्मा पं. दयानन्द शास्त्री है । जिसमे शुभ यज्ञ आहुति प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से 12 बजे व मध्यान्ह 01 बजे से 04 बजे तक प्रतिदिन दी जा रही है । वही 16 जनवरी सोमवार को पूर्णाहुति व प्रसादी होगी ।