श्री आदिनाथ अभिषेक मण्डल नसीराबाद, दस उपवास करने वाले तपस्वियों का करेगा अभिनन्दन
मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर
अजमेर । श्री आदिनाथ अभिषेक मण्डल नसीराबाद की और से प्रर्युषण पर्व पर दस उपवास करने वाले तपस्वियों की 27 सितम्बर, शुक्रवार को श्री बड़े मन्दिर में हाद्बिक स्वागत कर अभिन्नदन करेंगे। श्री आदिनाथ अभिषेक मण्डल के पदम सेठी , धीरज कासलीवाल, संदीप पाटनी व मुकेश सेठी ने बताया कि प्रर्युषण पर्व पर आपने हमने भगवान के सामने खूब अनुमोदना करी , लेकिन जिन तीन तपस्वियों ने दस उपवास की कठिन तपस्या सहज भाव से संपन्न की , उनके तप की जितनी सराहना की जाए , उतनी कम है ।
श्री आदिनाथ अभिषेक मंडल के सदस्य भी इन तीनों तपस्वियों श्रीमती अमिता पाटनी , श्रीमती प्रेरणा सोनी एवं श्रीमती अंकिता बड़जात्या का हार्दिक स्वागत अभिनंदन करेगे । जिसके लिए
शुक्रवार रात 8 से श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन (बड़े मंदिर ) , सदर बाजार नसीराबाद में विनतियां , भजन व नृत्य का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके लिए सभी साधर्मी को सादर आमंत्रित किया गया है ।