लोहरवाड़ा मार्ग स्थित मां भगवती वैष्णवी देवी मन्दिर पर शतचण्डी महायज्ञ का हुआ समापन

लोहरवाड़ा मार्ग स्थित मां भगवती वैष्णवी देवी मन्दिर पर शतचण्डी महायज्ञ का हुआ समापन

अष्टमी पर हुई पूर्णाहुति व जागरण

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद के निकटवर्ती ग्राम लोहरवाड़ा स्थित श्री माँ भगवती वैष्णवी देवी मन्दिर ( जिसको टैंक वाली मैया के नाम से भी जाना जाता है ) शारदीय नवरात्रा महोत्सव पर बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाए गए व 2 अक्टूबर को माता जी के छप्पन भोग की झांकी का आयोजन किया गया । मंदिर प्रांगण में रंगोली से माता रानी की अद्धभुत चित्र की रंगोली बनाई गई। मंदिर पर हजारो भक्तों ने माता के दर्शन किऐ । मन्दिर पर आयोजित नवरात्रा महोत्सव कार्यक्रम पर श्री माँ भगवती वैष्णवी देवी मंदिर के मुख्य उपासक पंडित अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी माता रानी को छप्पन भोग लगाए गए है। आचार्य सुनील कुमार पारीक के सानिध्य में दुर्गा सप्तशती के पाठ समापन पर हवन यज्ञ किया गया। जिसमे सोने , चांदी , मोती के साथ विशेष औषधियां की हवन में आहुति दी गई। मन्दिर समिति सचिव आशीष गौड़ ने बताया कि छप्पन भोग की झांकी के लिए शहर वासियों ने भांति भांति की मिठाइयां, फल और पकवान माता को अर्पण किए गए एवं छप्पन भोग का प्रसाद मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं में वितरित किया गया। दुर्गा नवमी पर कन्या पूजन किया जाएगा। दशमी को शस्त्र पूजन किया जाएगा जी व भेरू जी की पूजा अर्चना की जाएगी। 1986 में कटरा वैष्णव देवी से लाई ज्योति आज तक भी प्रज्जलित है जिसका भक्त अखण्ड ज्योति के दर्शन कर मनोकामना पूण करते हैं। मंदिर में एक और विशेषता यह भी है कि यहाँ कल्प वृक्ष का जोड़ा भी है जिसके दर्शन लाभ से ही मनोकामना पूर्ण होती हैं।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment