मुकेश वैष्णव / दिव्यांग जगत / अजमेर
देरांठू के अतिसय क्षेत्र मन्दिर मे सेठी परिवार ने करवाया शान्तिनाथ मण्डल विधान
अजमेर जिले के नसीराबाद के नजदीक देरांठू कस्बे के दिगम्बर जैन समाज के अतिशय क्षेत्र मे आज बुधवार को सेठी परिवार की ओर भगवान शान्तिनाथ मन्दिर मे शान्तिनाथ मण्डल विधान करवाया । देरांठू मे स्थापित भगवान शान्तिनाथ की प्रतिमा अति प्राचीन होने के साथ चमत्कारी है । यहां दुर दुर से जैन धर्मालम्बी
दर्शन करने आते रहते है । सेठी परिवार द्वारा रखे गए इस कार्यक्रम मे आये पत्रकार शैलेन्द्र गोयल नसीराबाद , ग्रामीण पत्रकार शक्ति के जिला अध्यक्ष श्री किशन अवतार पारीक श्री नगर , नसीराबाद ग्रामीण पत्रकार शक्ति के अध्यक्ष सत्यनारायण लक्षकार न्यारा , राजेश वर्मा झडवासा , पूरणमल उदय लोहरवाड़ा , सावंरलाल प्रजापति बाघसुरी , अनिल नसीराबाद , जितेन्द्र व कमलेश लोहरवाड़ा , मुकेश वैष्णव व जगदीश चोधरी देरांठू पत्रकारो का समाजसेवी हुकमचन्द सेठी द्वारा स्वागत किया गया । इस कार्यक्रम मे सेठी परिवार के अरुण कुमार – पुष्पा देवी , आयुष , आदेश – आयुषी बैगलोर , शान्ति देवी , निर्मल कुमार – मधुदेवी , हुकमचन्द , अमित कुमार , प्रतीक , संगीता व अनिता ने सहभागिता निभाई ।