दिव्यांग बच्चों की सेवा ही ईश्वर सेवा है- बिशप स्वामी ( अद्वैत सेंटर ) में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर। राजस्थान महिला कल्याण मण्डल द्वारा संचालित अद्वैत सेंटर मे सोमवार को क्रिसमस पर्व बड़े हर्षाेल्लास एवं उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अजमेर धर्म प्रांत से फादर जॉन कार्वाल्हो (बिशप स्वामी) की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर HDFC बैंक से श्रीमती नेहा एवं श्रीमती मिताली पारश्वानी, जुविता फिटनेस केयर से डॉ. किया गिदवानी, राजस्थान महिला कल्याण मंडल के निदेशक राकेश कुमार कौशिक, मीनू स्कूल के प्रधानाध्यापक, अद्वैत सेंटर का समस्त स्टाफ तथा सागर कॉलेज के विद्यार्थी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं मनोरंजक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने सराहना की। फादर जॉन कार्वाल्हो ने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कही कि असली ईश्वर इन्हीं बच्चों मे निवास करता है और हमें इनकी सेवा करनी चाहिए । कौशिक ने कही कि अद्वैत समस्त प्रकार की थेरेपी एवं विशेष शिक्षण-प्रशिक्षण बच्चों को उपलब्ध कराकर बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य कर रही है ।
कार्यक्रम का संचालन ईश्वर शर्मा ने किया तथा खेरूनिशा, डॉ. समीक्षा, दीपली, संतोष आदि का सहयोग रहा ।

Author: admin