देरांठू पिंटू रावत हत्याकांड के सनसनीखेज मामले का 36 घन्टे मे खुलासा

देरांठू पिंटू रावत हत्याकांड के सनसनी खेज मामले का 36 घन्टे मे खुलासा

थाना नसीराबाद सदर पुलिस की बडी कार्यवाही

03 मुख्य आरोपी गिरफ्तार

मुकेश वैष्णव/दिव्यांग जगत/अजमेर

अजमेर । नसीराबाद सदर थाना अन्तर्गत देरांठू ग्राम मे 4 अक्टूबर की रात्रि को हुऐ हत्याकांड का खुलासा करते हुए नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने 36 घन्टे मे 03 मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया ।

दिव्यांग जगत के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़े।

https://chat.whatsapp.com/Ilk6lUNuri467ns2biKkIr


जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर चूनाराम ने बताया कि 4 अक्टूबर को सुबह 8 बजे ए एम पर जेऐलन अस्पताल अजमेर से डा. रफीक खान के जरीये सूचना मिली थी कि देरांठू ग्राम से पिन्टू पुत्र रामसिंह रावत को घायल अवस्था मे लेकर आये थे , जिसकी मृत्यु हो गई है । घटना की सूचना मिलते ही नसीराबाद थानाधिकारी हेमराज सिह देरांठू मय जाप्ते के घटनास्थल पर पहुंचे । वह घटनास्थल की जांच के लिए एम ओ बी एवं एफ एस एल टीमो को बुलाकर घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित किये । वही इस सम्बन्ध मे रामराज पुत्र शैतान रावत ने नसीराबाद सदर थाना मे रिपोर्ट दर्ज कराते हुऐ बताया कि मेरे चाचा का लडका पिन्टू पुत्र रामसिंह रावत 3 अक्टूबर को देरांठू मे स्थित कुण्ड की महारानी के स्थान पर चल रहे गरबा मे गरबा देख रहा था । वही पर उसके मोबाइल पर फोन आया तो वह वहाँ से उठकर चला गया । मैने उसे बार बार फोन किया तो उसने रात्रि को लगभग 2.38 बजे फोन कर बताया कि मे गिरधारी रणवां के घर के बहार पडा हूँ । ओर मेरी हालत खराब है , मुझे लेने आ जावो । जहाँ मे उसे लेने गया तो उसके पूरे शरीर पर चोटो के निशान के साथ जलाने के निशान भी थे । मैने उसे पूछा तो उसने बताया कि उसे सुरेन्द्र पुत्र गिरधारी , गिरधारी पुत्र श्री किशन , प्रधान पुत्र श्री किशन व हनुमान पुत्र श्री किशन ने मुझे मुंह मे कपडा ठूसकर कमरे मे बन्द करके मारपीट करी । मे उसे लेकर गम्भीर हालत मे नसीराबाद चिकित्सालय लेकर गया , जहाँ हालत गंभीर होने पर उसे अजमेर रेफर कर दिया । अजमेर लेकर पहुचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । रामराज ने भाई पिन्टू की मृत्यु मे चारो आरोपियों का हाथ होते हुऐ शीध्र गिरफ्तार करने की मांग की । जिस पर घटना की गम्भीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकडी घनश्याम शर्मा , वृत्ताधिकारी नसीराबाद श्री मति पूनम भरगड के सुपर विजन मे सदर थानाधिकारी हेमराज सिह के नेतृत्व मे गठित स्पेशल टीम ने 36 घन्टे मे मामले का खुलासा करते हुऐ मुख्य आरोपी गिरधारी पुत्र श्री किशन , प्रधान पुत्र श्री किशन व सुरेन्द्र पुत्र गिरधारी जाट को गिरफ्तार कर लिया । जिसमे सदर थानाधिकारी हेमराज सिह सहित पुलिस थाने के ओमप्रकाश , फूलसिंह , धर्मेन्द्र , अर्जुन , कालुराम , प्रवीण , हरमेन्द्र , मुकेश , आरिफ , शैतान , सोनू , श्री मति बेबी एल आर टी के सहित श्री राम , महिपाल व रवि का विशेष योगदान रहा ।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment