नाकाबंदी देख भागे बदमाश,पुलिस ने पीछा कर तीन को किया गिरफ्तार

नाकाबंदी देख भागे बदमाश,पुलिस ने पीछा कर तीन को किया गिरफ्तार

रणजीत राम / दिव्यांग जगत

लाडनूं। स्थानीय पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाई जा रही कार्यवाही के तहत की गई नाकाबंदी में सीकर जिले में एक सैनिक की हत्या के प्रकरण में वांछित आरोपी सहित कुल तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों को यहां करंट बालाजी चौराहा पर दस्तयाब किया तथा परिवहन हेतु प्रयुक्त वाहन कार भी डिटेन की है राजेंद्र सिंह कमांडो ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार नेशनल हाईवे से होकर गुजर रही है। जिसमें तीन बदमाश है। जिस पर पुलिस ने करंट बालाजी ओवर ब्रिज के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक सफेद कार आई। नाकाबंदी देखकर कार चालक उसे वापस मोड़ कर भागने लगा, लेकिन पुलिस ने कार सवारों को इतना मौका नहीं दिया और उन्हें दबोच लिया।
थाना अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ के साथ उनका रिकॉर्ड खंगाला गया तो एक हत्या का आरोपी निकला। पुलिस ने बताया कि पिछले 6 माह से हरिसिंह पुत्र मदनसिंह जाति राजपूत (27) निवासी रोरु बड़ी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ़ जिला सीकर एक सैनिक की हत्या के मामले में फरार चल रहा था। जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार आरोपी के खिलाफ अलग-अलग पुलिस थानों में 10 प्रकरण चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपी एक सफेद कार में सवार होकर सालासर की तरफ से आ रहे थे। हत्या के आरोपी हरि सिंह के अलावा अमृत सहाय पुत्र ओमप्रकाश मेघवाल (26) निवासी लक्ष्मणगढ़ और हेमंत सिंह पुत्र गिरधारी सिंह जाति राजपूत ( 35 ) लोसल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी अमृत सहाय के खिलाफ भी अलग-अलग पुलिस थानों में चार मुकदमे दर्ज है। हत्या का आरोपी गाड़ी में वाईफाई का डोंगल उपयोग में ले रहा था। इस दौरान फोन को बिना सिम वाईफाई से कनेक्ट करके वॉइस कॉल करता। ताकि पुलिस उस तक नहीं पहुंच सके। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी व्हाट्सएप से वॉइस कॉल करते थे। अब गिरफ्तारी के बाद हत्या के आरोपी को लक्ष्मणगढ़ पुलिस को सौंपा जाएगा।

Author: admin

Comments (0)
Add Comment